गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Daawat-E-Ishq, Parineeti Chopra
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 सितम्बर 2014 (16:37 IST)

दावत-ए-इश्क में मुस्लिम समुदाय के जीवन की झलक

दावत-ए-इश्क में मुस्लिम समुदाय के जीवन की झलक - Daawat-E-Ishq, Parineeti Chopra
'दावत-ए-इश्‍क' मुस्‍लिम संस्‍कृति पर आधारित मसाला फिल्‍म है। फिल्‍म की कहानी और पिक्‍चराइजेशन मुस्‍लिम कम्‍यूनिटी के रहन-सहन पर आधारित है। इस तरह की फिल्‍म बॉलीवुड में कई सालों बाद देखने को मिली है।

 
'दावत-ए-इश्‍क' की कहानी मुस्‍लिम समुदाय में होने वाले विवाहों के आसपास घूमती है। फिल्‍म में आदित्‍य एक लखनवी खानसामा या शेफ की भूमिका में हैं जबकि परिणीति एक हैदराबादी सेल्‍स गर्ल की भूमिका में हैं।
 
दोनों ही कलाकारों ने फिल्‍म में क्रमश: अपनी लखनवी और हैदराबादी भूमिकाओं के लिए कड़ी मेहनत की है। मुस्‍लिम समुदाय के रीति-रिवाजों और संस्‍कृति को समझने के लिए आदित्‍य और परिणीति दोनों से काफी फोकस किया। इस फिल्‍म के लिए दोनों ही ने उर्दू भी सीखी।
 
फिल्‍म में लखनऊ और हैदराबाद के स्‍थानीय लोगों के साथ भी काम किया गया है। 'दावत-ए-इश्‍क' 19 सितंबर 2014 को रिलीज होने जा रही है।