शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box office report of hindi movie Simmba in second weekend
Written By

Box Office पर सिम्बा का दूसरा वीकेंड, रणवीर सिंह और रोहित का धमाल जारी

Box Office पर सिम्बा का दूसरा वीकेंड, रणवीर सिंह और रोहित का धमाल जारी - Box office report of hindi movie Simmba in second weekend
बॉक्स ऑफिस पर सिम्बा का धमाल जारी है। फिल्म को रिलीज हुए दस दिन हो गए हैं और अभी भी यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। पहले सप्ताह के बाद दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने जोरदार प्रदर्शन किया है। 
 
सिम्बा ने पहले सप्ताह में शुक्रवार 20.72 करोड़ रुपये, शनिवार 23.33 करोड़ रुपये, रविवार 31.06 करोड़ रुपये, सोमवार 21.24 करोड़ रुपये, मंगलवार 28.19 करोड़ रुपये, बुधवार 14.49 करोड़ रुपये और गुरुवार को 11.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस तरह से पहले सप्ताह में फिल्म ने 150.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 


 
दूसरे सप्ताह में भी सिम्बा ने जोरदार शुरुआत की। शुक्रवार 9.02 करोड़ रुपये, शनिवार 13.32 करोड़ रुपये और रविवार को 17.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से दस दिनों में कुल कलेक्शन 190.64 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म तेजी से 200 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है और संभव है कि यह फिल्म 250 करोड़ रुपये के आंकड़े तक भी पहुंच जाए। 
 
सिम्बा अब रणवीर सिंह के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर पद्मावत (2018), दूसरे नंबर पर सिम्बा (2018) और तीसरे नंबर पर बाजीराव मस्तानी (2015) है। 
 
सिम्बा अब फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर चेन्नई एक्सप्रेस (2013), दूसरे नंबर पर गोलमाल अगेन (2017) और तीसरे नंबर पर सिम्बा (2018) है। आने वाले दिनों में सिम्बा नंबर वन बन सकती है। 


 
केजीएफ को भी मिल रहे हैं दर्शक 
डब फिल्म केजीएफ को अभी भी दर्शक मिल रहे हैं। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले सप्ताह में 21.45 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 11.50 करोड़ रुपये और तीसरे वीकेंड पर 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 17 दिनों में यह फिल्म अब तक 37.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
ये भी पढ़ें
वरुण धवन संग रेमो डिसूजा की डांस फिल्म में ठुमके लगाएंगी ये दो हसीनाएं