शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. box office report : mubarakan indu sarkar raag desh
Written By

बॉक्स ऑफिस पर कैसी है मुबारकां और इंदु सरकार की शुरुआत...

बॉक्स ऑफिस पर कैसी है मुबारकां और इंदु सरकार की शुरुआत... - box office report : mubarakan indu sarkar raag desh
आज मुबारकां, इंदु सरकार और राग देश फिल्में प्रदर्शित हुई। बॉक्स ऑफिस पर तीनों ही फिल्मों की शुरुआत कमजोर रही। 
 
हालांकि बॉलीवुड इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहा है। ट्यूबलाइट, मुन्ना माइकल जैसी कई फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल रहा। मनोरंजन जगत को अब एक हिट फिल्म की दरकार है और लगता नहीं कि यह हफ्ता भी उसकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा।  
 
अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, इलियाना डीक्रूज और अथिया शेट्टी जैसे सितारों से सजी 'मुबारकां' से बॉलीवुड को काफी उम्मीदें थी। वेलकम, सिंह इज़ किंग, नो एंट्री जैसी सफल फिल्म बनाने वाले निर्देशक अनीस बज्मी ने इसे निर्देशित किया है।   
 
इंदु सरकार को मधुर भंडारकर ने बनाया है जो हार्ड हिटिंग फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। यह आपातकाल के दौर की कहानी है इसलिए कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। अदालत से मिली मंजूरी के बाद प्रदर्शित हुई इस फिल्म की सफलता पूरी तरह से माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर है।
 
राग देश में सबसे बड़ा सितारा निर्देशक तिग्मांशु धुलिया हैं। वे कई बेहतरीन फिल्म बना चुके हैं लिहाजा इस फिल्म को लेकर उन दर्शकों में उत्सुकता है जो कुछ हटके देखना चाहते हैं। हालांकि यह फिल्म भी पूरी भी पूरी तरह से रिपोर्ट्स, रिव्यू और माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर है।   
ये भी पढ़ें
अभिनेता इन्द्र कुमार का निधन