मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Deepika, Bipasha, Creature, Finding Fanny
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 सितम्बर 2014 (15:53 IST)

बॉक्स ऑफिस : पहले दिन बिपाशा पर दीपिका भारी

बॉक्स ऑफिस : पहले दिन बिपाशा पर दीपिका भारी - Box Office, Deepika, Bipasha, Creature, Finding Fanny
बॉक्स ऑफिस पर 12 सितंबर को बिपाशा बसु की 'क्रीचर' और दीपिका पादुकोण की 'फाइंडिंग फैनी' रिलीज हुईं। एक मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई तो दूसरी सिंगल स्क्रीन के दर्शकों के लिए। पहले दिन कलेक्शन के आधार पर 'फाइंडिंग' फैनी का पलड़ा भारी रहा। यानी दीपिका ने पहले दिन बिपाशा को मात दे दी। फिल्म समीक्षकों को भी क्रीचर की तुलना में फाइंडिंग फैनी ज्यादा पसंद आई।

दीपिका ने पहले दिन बिपाशा को दी मात
 
क्रीचर 1400 स्क्रीन्स में रिलीज हुई और 3.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। दूसरी ओर फाइंडिंग फैनी क्रीचर के मुकाबले पांच सौ स्क्रीन्स कम यानी लगभग 900 स्क्रीन्स में रिलीज हुई और 5.1 करोड़ रुपये का व्यवसाय करने में कामयाब रही। 
 
दोनों फिल्मों की शुरुआत उनकी लागत को देखते हुए कमजोर ही कही जाएगी। प्रचार सहित क्रीचर 27 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है। इस फिल्म को बी और सी सेंटर में अच्छा रिस्पांस मिला है, लेकिन मल्टीप्लेक्स में यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन पहले दिन नहीं कर पाई। 
 
दूसरी ओर 'फाइंडिंग फैनी' 37 करोड़ की लागत से तैयार हुई है। फिल्म ने सिर्फ बड़े शहरों और चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में ही अच्छा व्यवसाय किया है और यही से फिल्म को उम्मीद है। छोटे शहर में इस फिल्म का चलना बेहद मुश्किल है। दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन शनिवार और रविवार को बढ़ने की उम्मीद है। 
 
मैरी कॉम का पहले सप्ताह में प्रदर्शन अच्‍छा कहा जा सकता है। फिल्म निर्माता के लिए पहले ही मुनाफे का सौदा साबित हो चुकी है। जहां तक वितरकों का सवाल है तो कुछ मुनाफे में आ गए हैं जबकि कुछ को थोड़ा इंतजार करना होगा। 
 
मैरी कॉम ने पहले दिन 8.4 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 9.5 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 12.7 करोड़ रुपये, चौथे दिन 4.5 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 4.05 करोड़ रुपये, छठे दिन 3.5 करोड़ रुपये और सातवे दिन 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह पहले सप्ताह में भारत से इस फिल्म ने 46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। विदेश से उपलब्ध आंकड़ों को भी मिला लिया जाए कुल कलेक्शन होता है 49.24 करोड़ रुपये। 'फाइंडिंग फैनी' और 'क्रीचर' के रिलीज का असर 'मैरी कॉम' के कलेक्शन पर पड़ेगा, बावजूद इसके उम्मीद है कि फिल्म दूसरे सप्ताह में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।