बेगम जान का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन
जैसे-जैसे सप्ताह खत्म होने को आ रहा है, वैसे-वैसे बेगम जान के कलेक्शन कम होते जा रहे हैं। जनता ने अपना निर्णय सुना दिया है। उन्हें यह फिल्म पसंद नहीं आई है। यदि बजट कम नहीं होता तो फिल्म से तगड़ा घाटा होता। कम बजट के बावजूद यह फिल्म बहुत फायदे का सौदा नहीं बन पाई। विभिन्न अधिकारों को बेच कर किसी तरह फिल्म अपनी लागत वसूल लेगी।
फिल्म ने पहले दिन 3.94 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 3.51 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 4.03 करोड़ रुपये, चौथे दिन 1.87 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 1.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांच दिनों का कुल योग होता है 14.94 करोड़ रुपये।
बेगम जान के सामने रिलीज हुई फास्ट एंड फ्यूरियस 8 ने बेगम जान के मुकाबले चार गुना ज्यादा व्यवसाय किया। अगले सप्ताह नूर प्रदर्शित हो रही है, जो बहुत बड़ी फिल्म नहीं है, बावजूद इसके 'बेगम जान' के शो कम कर दिए जाएंगे क्योंकि फिल्म को दर्शक ही नहीं मिल रहे हैं।