मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bajrangi Bhaijaan, Salman Khan, Kashmir
Written By

बजरंगी भाईजान की शूटिंग क्यों बढ़ी आगे?

बजरंगी भाईजान की शूटिंग क्यों बढ़ी आगे? - Bajrangi Bhaijaan, Salman Khan, Kashmir
सलमान खान अभिनीत फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग 9 अप्रैल से 40 दिनों के लिए कश्मीर में की जानी थी। सारी तैयारियां हो गई थी, लेकिन ऐनवक्त पर शूटिंग को कश्मीर में आई बाढ़ के कारण आगे बढ़ाना पड़ा। 
 
बजरंगी भाईजान की यूनिट से जुड़े लोगों ने बताया कि यह शूटिंग का यह अंतिम शेड्यूल है। इस दौरान कुछ शानदार स्टंट्स, युद्ध के दृश्य और एक गाना फिल्माया जाना था, लेकिन बाढ़ ने पूरा शेड्यूल गड़बड़ा दिया है। जैसे ही कश्मीर में स्थिति सुधरेगी, वैसे ही शूटिंग शुरू की जाएगी, लेकिन अब तेजी से काम करना होगा क्योंकि यह फिल्म ईद पर 16 जुलाई को रिलीज करना है। 
 
सलमान को लेकर 'एक था टाइगर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके कबीर खान इसे निर्देशित कर रहे हैं। सलमान खान, करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दकी इस फिल्म में लीड रोल में है। यह एक बजरंगी नामक युवक की कहानी है जो पाकिस्तानी लड़की को दिल दे बैठता है जो गलती से भारत-पाक सीमा-रेखा पार कर लेती है और अकेले मुसीबतों में घिर जाती है।