गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan will play a retired sport teacher role in film jhund
Written By

अमिताभ बच्चन बने फुटबॉल कोच, फिल्म झुंड में स्लम के बच्चों को देंगे ट्रेनिंग

अमिताभ बच्चन बने फुटबॉल कोच, फिल्म झुंड में स्लम के बच्चों को देंगे ट्रेनिंग - amitabh bachchan will play a retired sport teacher role in film jhund
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म 'झुंड' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म का निर्देशन मराठी फिल्म ‘सैराट’ का निर्देशन कर चुके निर्देशक नागराज मंजुला ने किया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे।

यह फिल्म 20 सितम्बर 2019 को रिलीज होगी। झुंड नागपुर के एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर विजय बारसे के जीवन पर आधारित फिल्म है। विजन ने 2001 में स्लम सॉकर नामक एक एनजीओ की स्थापना की थी। इस एनजीओ का उद्देश्य स्लम्स के बच्चों को ट्रेनिंग देकर उन्हें फुलबॉल खेलने के लिए प्रेरित करना है। अमिताभ फिल्म में विजय का ही किरदार निभा रहे हैं।
 
इस फिल्म में ‘सैराट’ की सुपरहिट जोड़ी रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर, अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। ये दोनों फिल्म में फुटबॉल टीम्स के कैप्टन बने नजर आएंगे। 
 
अमिताभ बच्चन इस साल कई फिल्मों में नजर आएंगे। जिनमें झुंड के अलावा ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे। वहीं बदला में अमिताभ तापसी पन्नू के साथ नजर आने वाले हैं।