शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Hrishikesh Mukharjee
Written By

हमारे लिए ऋषि दा ‘गॉडफादर’ थे : अमिताभ बच्चन

हमारे लिए ऋषि दा ‘गॉडफादर’ थे : अमिताभ बच्चन - Amitabh Bachchan, Hrishikesh Mukharjee
'आनंद' और 'चुपके-चुपके' सहित 9 फिल्मों में ऋषिकेश मुखर्जी के साथ काम करने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस दिग्गज निर्देशक को अपना 'गॉडफादर' बताया। मुखर्जी की 9वीं पुण्यतिथि पर बच्चन ने कहा कि उनकी तरह के सिनेमा की कमी महसूस की जाती है।
 
बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि ऋषि दा हमारे लिए ‘गॉडफादर’ थे... उनकी तरह का सिनेमा गायब  हो गया है और हम उसकी कमी बहुत महसूस करते हैं...। लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं, जो उन पुरानी कहानियों को वापस लाने का प्रयास करते हैं और उन्हें हमारे सामने प्रस्तुत करते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर मुझे सही याद है तो ऋषि दा एक ऐसे निर्देशक थे जिनके साथ मैंने अधिकतम 9 फिल्मों में काम किया... शायद रामगोपाल वर्मा वह कीर्तिमान तोड़ सकते हैं, लेकिन यह संभावना है...।'
 
कोलकाता में जन्मे फिल्म निर्माता ने बिमल राय के सहायक निर्देशक के रूप में अपना करियर शुरू किया था तथा वर्ष 1957 में 'मुसाफिर' फिल्म के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा। 
 
उन्होंने अपनी फिल्मों में कभी ग्लैमर या बड़ी छवि वाले किरदार पेश नहीं किए। उनकी फिल्म में मध्यम  वर्ग के इर्द-गिर्द घूमती शानदार कहानियां होती थीं और उनका यही अंदाज उन्हें अपने समय के सबसे  लोकप्रिय निर्देशकों की कतार में लाकर खड़ा करता है। (भाषा)