मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

अमिताभ बच्चन के खिलाफ समन जारी

अमिताभ बच्चन के खिलाफ समन जारी -
अमेरिका की एक अदालत ने सिख मानवाधिकार समूह द्वारा दाखिल मानवाधिकारों के उल्लंघन के एक मामले में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के खिलाफ समन जारी किया है। यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने न्यूयॉर्क स्थित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) तथा 1984 के सिख विरोधी दंगों के दो कथित पीड़ितों की शिकायत पर समन जारी किया। पीड़ित बाबू सिंह दुखिया दिल्ली में रहते हैं तथा मोहिन्दर सिंह कैलिफोर्निया निवासी हैं। अदालत ने अमिताभ बच्चन को निर्देश दिया है कि वह समन मिलने के बाद 21 दिनों के भीतर जवाब दें।
 
35 पन्नों की शिकायत में शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद अमिताभ बच्चन ने लोगों को हिंसा के लिए उकसाया। पिछले कुछ सालों में एसएफजे ने कथित मानवाधिकार उल्लंघन मामलों में कई भारतीय नेताओं को अमेरिकी अदालतों में घसीटने का प्रयास किया है।(भाषा)