• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

अभय देओल से बड़े स्टार हैं इमरान हाशमी

अभय देओल
PR


दिबाकर बैनर्जी द्वारा निर्देशित एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है ‘शंघाई’। इसमें अभय देओल, इमरान हाशमी और प्रसन्नजीत के लीड रोल है। हाल ही में इसका ट्रेलर तैयार कर निर्माता को दिखाया गया।

निर्माता ने इस बात पर आपत्ति ली कि ‍ट्रेलर में अभय देओल को इमरान की तुलना में ज्यादा महत्व दिया गया है और वे इससे खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि इमरान बड़े स्टार हैं। उनके प्रशंसकों की संख्याा अभय के फैंस से कही ज्यादा है। इसलिए उन्हें ज्यादा फुटेज मिलना चाहिए। साथ ही ट्रेलर में पहले अभय नजर आते हैं, फिर प्रसन्नजीत और उसके बाद इमरान। निर्माताओ का कहना है कि पहले इमरान को दिखाया जाना चाहिए।

भले ही दिबाकर इस बात से इंकार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें निर्माता की बात सुनना पड़ी और अब फिर से ट्रेलर तैयार किया जा रहा है जिसमें इमरान को ज्यादा महत्व दिया गया है।