शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मुलाकात
Written By WD

हिमेश ने मुझे गर्व करने का मौका दिया : विपिन रेशमिया

हिमेश ने मुझे गर्व करने का मौका दिया : विपिन रेशमिया -

हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया, हिमेश के गुरु हैं। हिमेश संसार में सबसे ज्यादा उन्हें ही प्यार करते हैं। आइए जानें हिमेश के पिता विपिन क्या कहते हैं अपने बेटे के बारे में :


भगवान ने साथ दिया
बचपन से ही हिमेश ने मुझे उसके बचपन से ही उस पर गर्व करने का मौका दिया। वह 6 साल का था, तब से मेरे म्‍यूजिक कंपोजिशन को सुनता था। 6 साल की उम्र में भी वह अपने खुद के अंदाज़ में गाने गाता था। मैंने म्‍यूजिक डायरेक्‍टर बनने के अपने सपने को दफन किया और उसे म्‍युजिक सिखाने पर ध्‍यान देना शुरु किया। मैंने भारत में लोगों का परिचय इलेक्‍ट्रॉनिक की-बोर्ड से कराया और सभी म्‍यूजिक डायरेक्‍टर्स के साथ काम किया। मेरे पास काफी पैसा था, जिससे मैंने फिल्‍में बनाना शुरु किया। भगवान ने हमेशा मेरा साथ दिया।

सलमान से ऐसे हुई दोस्ती
जब हिमेश म्‍यूजिक कंपोजिशन सीख रहा था तो वह रात के 3 बजे भी मुझे नींद से जगाकर अपने कंपोजिशन सुनाता था। मैंने सलमान के साथ एक फिल्‍म साइन की और फिल्‍म की शूटिंग के दौरान सलमान रोज़ाना हमारे घर आते थे, इस दौरान उनकी हिमेश से दोस्‍ती हुई। वे हिमेश के म्‍यूजिक को काफी पसंद करते थे। 'प्‍यार किया तो डरना क्‍या' में उन्‍होंने हिमेश को संगीत देने का मौका दिया।

आदर्श और संस्कारी बेटा
वह एक आदर्श और संस्‍कारी बेटा है। आज सफल होने के बाद भी वह सुबह उठकर सबसे पहले मेरे पैर छूता है, इसके बाद छत पर सूर्य नमस्‍कार करता है और फिर अपने दिन की शुरुआत करता है। मेरा बेटा मेरा जूनून है, वह एक संवेदनशील और दयालु हृदय रखता है। अगर कोई साथी म्‍यूजिशियन उसके पास किसी मदद के लिए आता है तो बेहिचक वह उनकी मदद करने के लिए तैयार रहता है।