शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Zid, Karan Vir Sharma
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 नवंबर 2014 (16:58 IST)

'जिद' तीन लोगों की जर्नी है : करण वीर शर्मा

'जिद' तीन लोगों की जर्नी है : करण वीर शर्मा - Zid, Karan Vir Sharma
- माहीमीत 
 
एक्टर करण वीर शर्मा की पहली फिल्म जिद 28 नवम्बर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा की बहन बार्बी उर्फ मनारा भी डेब्यू करने जा रही हैं। करण इस फिल्म को तीन लोगों की जिद की जर्नी मानते हैं। हालाँकि फिल्म 'जिद' का ट्रेलर  चुंबन और बेडरूम दृश्यों की भरमार के चलते चर्चा में है। पेश है करण वीर से बातचीत के अंश -
 
जिद की कहानी क्या है?
दरअसल 'जिद' तीन लोगों की जर्नी है। तीनों लोग अपने-अपने जीवन में एक संघर्ष से जूझते हैं, लेकिन पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं।  

और आपका किरदार क्या है?
मैं एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका में हूं, जो अपनी पर्सनल लाइफ से संघर्षरत है। उसकी जिदंगी में माया नाम की लड़की आती है,  जो एक डिफिकल्ट सिचुएशन में फंसी हुई है। मैं उसे इस मुसीबत से निजात दिलाता हूं। उसके साथ एक हमसफ़र की तरह खड़ा हूँ। असल में माया का किरदार फिल्म में अहम है।
 
क्राइम रिपोर्टर का किरदार निभाकर क्या आपने महसूस किया कि उनकी जिंदगी कितनी परेशानियों से भरी होती है?
-हाँ, महसूस किया। अपने इस किरदार को रियलस्टिक बनाने के लिए कुछ क्राइम रिपोर्टर्स से भी मिला ताकि अपने किरदार के साथ न्याय कर सकूं और उनकी मानसिक स्थिति को जान सकूं। 
 
यह तो रही फिल्म जिद की बात, लेकिन आपको एक्टिंग का जुनून कब से लगा? 
मुझे बचपन से ही फिल्में देखने का शौक रहा है। इससे मेरे अंदर एक एक्टर का जन्म हुआ, लेकिन एक्टिंग में आने में मुझे थोड़ा समय लगा। एक्टिंग के पहले मैंने एडिटिंग की और डायरेक्शन किया, लेकिन मेरा मन कभी भी उन कामों में नहीं लगा। 
 
इस फिल्ड में आने में सबसे ज्यादा सपोर्ट किन का रहा?
यूं तो पूरे परिवार सपोर्ट किया, लेकिन मेरे पापा गॉडफादर हैं। एक दिन की बात है मैं एडिटिंग की जॉब से तंग आ गया था। जॉब छोड़ घर आया तो उदास हो गया। पापा ने पूछा -आखिर तुम करना क्या चाहते हो? जो करना है वही करो तो बेहतर है? इसके बाद मैंने अपनी एक्टिंग पर फोकस किया। इसलिए मेरे इस सफर में पापा का अहम रोल है।
 
एक्टिंग की कहीं से तालीम ली?
अनुपम खेर से मैंने एक्टिंग की बारीकियां सीखी। 
 
इन फ्यूचर कौन से किरदार आप करना चाहेंगे।
मेरा ड्रीम रोल महाभारत के कर्ण हैं। मैं कुछ बेहतर रोल करना चाहता हूं जिससे मेरी पहचान एक अलग हो सके। 
 
बॉलीवुड में किन डायरेक्टर के साथ आप काम करना चाहेंगे।
अनुराग कश्यप, मधुर भंडारकर, विशाल भारद्वाज और मोहित सूरी।