बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Katrina Kaif, Fitoor, Jagga Jasoos, Hindi Film
Written By

कैटरीना कैफ की तीन लव स्टोरीज़

कैटरीना कैफ की तीन लव स्टोरीज़ - Katrina Kaif, Fitoor, Jagga Jasoos, Hindi Film
कैटरीना कैफ की इस वर्ष तीन रोमांटिक फिल्में रिलीज हो रही हैं। आदित्य रॉय कपूर के साथ 'फितूर', सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'बार बार देखो' और रणबीर कपूर के साथ 'जग्गा जासूस'। 
 
लंबे समय से नहीं की लव स्टोरी 
कैटरीना कहती हैं 'लंबे समय से मैंने लव स्टोरी नहीं की है। इस साल मेरी प्रेम कथाओं पर आधारित तीन फिल्में रिलीज होंगी। खास बात यह है कि तीनों फिल्में एक-दूसरे से जुदा हैं। ये तीनों फिल्में अनोखी हैं। 'फितूर' एक क्लासिक, रोमांटिक और भावुक कर देने वाली प्रेम कहानी है। 'जग्गा जासूस' विचित्र और असामान्य है। 'बार बार देखो' में प्यार को अलग अंदाज से दिखाय गया है जो आपको आश्चर्यचकित कर देगा। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे तीन निर्देशकों के साथ काम करने का अवसर मिला जिनका अलग और अनूठा दृष्टिकोण है।


 
लार्जर देन लाइफ फिल्म 'फितूर' 
अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित 'फितूर' चार्ल्स डिकेंस की किताब 'ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स' पर आधारित है। इस फिल्म के बारे में कैटरीना कहती हैं 'यह फिल्म लार्जर देन लाइफ है। एक महाकाव्य प्रेम कहानी है। इसके पात्रों और समस्याओं से सभी सम्बद्ध है। फिल्मांकन बहुत भव्य है।' 
 
फिरदौस नामक किरदार कैटरीना अभिनीत कर रही हैं। फिरदौस खूबसूरत होने के साथ-साथ व्यावहारिक भी है। 'मैं फिरदौस की तरह नहीं हूं। मैं फिरदौस से इसलिए जुड़ाव महसूस नहीं करती क्योंकि उसे विशेषाधिकार प्राप्त जीवन है और उसकी परवरिश एक कड़वाहट से भरी मां ने की है। चूंकि उसकी मां का प्यार के मामले में दर्दनाक अनुभव रहा है इसलिए वह अपनी बेटी के जरिये बदला लेना चाहती है और उसे कठोर बनाती है। तब्बू ने हजरत बेगम का किरदार निभाया है जिसका दिल टूट गया और वह उससे कभी उबर नहीं पाई। वह दूसरों में यह दर्द देखना चाहती है और कुछ लोग इसी तरह प्रतिक्रिया देते हैं। कुछ लोग सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए परिस्थिति से उबर जाते है और कुछ लोग कड़वाहट और गुस्से से भर जाते हैं।' कैटरीना बताती हैं। 


 
प्यार के बारे में कैटरीना 
प्यार के बारे कैटरीना कहती हैं 'प्यार के बारे आपकी मान्यताएं और आदर्श हो सकते हैं। मैं जानती हूं कि मेरे लिए भी यह बेहद महत्वपूर्ण हैं। मैं जिंदगी में इन्हें बहुत ज्यादा महत्व भी देती हूं। मेरा इसके बारे में एक आदर्शवादी दृष्टिकोण है। हालांकि प्यार की व्याख्या करना संभव नहीं है। गालिब जैसे महान इंसान भी नहीं कर पाए। आप क्या चाहते हैं और कैसे प्यार होना चाहिए इसको लेकर आप राय नहीं बना सकते।'