शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Dharmendra, Shahrukh Khan, Sunny Deol, Marketing
Written By

शाहरुख ने दी थी मार्केटिंग की सलाह : धर्मेन्द्र

शाहरुख ने दी थी मार्केटिंग की सलाह : धर्मेन्द्र - Dharmendra, Shahrukh Khan, Sunny Deol, Marketing
धर्मेंद्र कहते हैं कि सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार उन्हें सलाह दी थी कि देओल परिवार को अपनी फिल्मों को प्रमोट करना चाहिए। इसके अलावा शाहरूख ने यह भी कहा था कि देओल परिवार को फिल्म की मार्केटिंग में भी दखल बढ़ा देना चाहिए इससे फिल्म लोगों की नजर में चढ़ेगी। ऐसे में जब बी-टॉउन सेलेब्रिटी अपनी फिल्में प्रमोट करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते, देओल परिवार फिल्म के प्रमोशन से दूर रहता है जिससे फिल्म के प्रदर्शन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। 
 
धर्मेंद्र कहते हैं,"बहुत सी खेलों पर बनी फिल्मों को मीडिया का भरपूर सहयोग मिला परंतु हमारी फिल्म 'अपने' के साथ ऐसा नहीं हुआ। मुझे याद है कि एक बार शाहरूख ने मुझे कहा था कि मुझे फिल्म प्रमोट करनी चाहिए थी। इसके अलावा फिल्म के मार्केटिंग पर भी ध्यान देना चाहिए था। इससे पब्लिक का ध्यान फिल्म की ओर खींचना आसान हो जाता।" 

 
अपने मुंह से खुद की तारीफ करना पसंद नहीं 

शाहरुख की दी हुई सलाह पर अपनी विचार बताते हुए धर्मेंद्र कहते हैं, "मुझे लगता है फिल्म प्रमोट करने का कोई सही तरीका होना चाहिए। मुझे खुद की फिल्म की ज्यादा तारीफ करना पसंद नहीं।" वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल भी स्वयं की फिल्म प्रमोट करना सही नहीं मानते। धर्मेंद्र के अनुसार, "सनी को लगता है खुद की फिल्म बहुत ज्यादा प्रमोट करना अपनी मुंह से अपनी तारीफ करने जैसा है।" 
 
अपनेपन की अब कमी है

धर्मेंद्र को लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री के तौर तरीकों में उनके समय से आज तक बहुत बदलाव आया है। "आजकल कलाकार आत्मविश्वास से भरे और प्रतिभाशाली हैं। हमारे समय में हम बड़ों की बात सुनते थे। उस समय अपनापन ज्यादा था जिसकी अब कमी है। अब लोग सीमित बात करते हैं और तभी करते हैं जब उन्हें आप की जरूरत होती है। मैं चाहता हूं आगे जाकर यह चीज बदल जाए।" 
 
सच्ची घटनाओं पर फिल्म अच्छी बात

धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में आते हुए बदलावों को देखा है। उनका मानना है कि असली जिंदगी में हुई घटनाओं पर आधारित फिल्में बनाना बहुत अच्छी बात है। "फिल्मकार असली जिंदगी में घटी सच्ची घटनाओं को चुनकर उन पर फिल्में बना रहे हैं। ऐसी कहानियां मन को छूती हैं। 
 
किसान का बेटा हूं
आजकल फिल्मी कलाकारों के सप्लीमेंट लेने और अलग अलग तरीकों से फिटनेस बनाए रखने के संबंध में धर्मेंद्र कहते हैं,"मैं एक किसान का बेटा हूं। मैं बहुत मेहनत करता था। मैं हॉकी, कबड्डी जैसे खेल खेलता और पेड़ पर चढ़ जाता था। तब भी हममें बहुत हिम्मत हुआ करती थी और आज भी है। इसके अलावा, हमारा खानपान भी सही था। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि आज भी लोग मुझे पसंद करते हैं।"
 
हम दूसरों से पीछे हैं
धर्मेंद्र को लगता है कि आजकल फिल्मों में दिखाया जाने वाला एक्शन दर्शकों के गले नहीं उतरता। जब उनसे पूछा गया कि क्या अभी कोई ऐसा कलाकार है जिसे वह एक्शन में खुद के या सनी के समकक्ष मानते हैं, धर्मेंद्र कहते हैं, "मैं नहीं कहूंगा कि कोई हमें टक्कर दे रहा है...  मुझे तो लगता है कि हम दूसरे से पीछे हैं। हम भरपूर कोशिश करते हैं कि दर्शकों का अच्छे से मनोरंजन हो।"