बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Baby, Anupam Kher
Written By समय ताम्रकर

बेबी में अभिनय करना गर्व की बात : अनुपम खेर

बेबी में अभिनय करना गर्व की बात : अनुपम खेर - Baby, Anupam Kher
अनुपम खेर ने अपने लंबे करियर में कई अनुपम फिल्में की हैं और उनके करियर की दो बेहतरीन फिल्में 'ए वेडनेस डे' तथा 'स्पेशल 26' नीरज पांडे ने निर्देशित की है। नीरज की तारीफ करते अनुपम थकते नहीं हैं। नीरज की ताजा फिल्म 'बेबी' में भी अनुपम हैं और उनके मुताबिक इस फिल्म से जुड़ना उनके लिए गर्व की बात है। पेश है अनुपम से बातचीत के मुख्‍य अंश :
क्या आप मानते हैं कि नीरज आपको बेहतरीन किरदार देते हैं और बढ़िया काम लेते हैं?
बिलकुल। नीरज का ज्ञान लाजवाब है और यह बात स्क्रिप्ट पढ़ कर ही समझ आ जाती है। वे कोई समझौता नहीं करते और अपने विजन के मुताबिक फिल्म बनाते हैं। उनकी फिल्म में काम करने के लिए तो मैं आंखें मूंद कर चले जाता हूं वरना इन दिनों तो स्क्रिप्ट पढ़ कर ही फिल्म करता हूं। विद्यार्थियों को अभिनय के पाठ पढ़ाता हूं अत: कोई भी ऐसा काम नहीं करता सकता कि मेरे विद्यार्थी ही मुझ पर हंसे। जहा तक 'बेबी' का सवाल है तो यह अव्वल दर्जे की फिल्म है। रियलिस्टिक फिल्म ऐसे ही बन सकती है। इस फिल्म में अभिनय करना मेरे लिए गर्व की बात है। 
 
इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में आपको क्या किरदार निभाने के लिए मिला है? 
मेरे किरदार का नाम ओमप्रकाश शुक्ला है जो टेक्नीकल जीनियस है। हैकिंग वगैरह करता है। अक्षय कुमार और राणा दग्गुबाती फील्ड में काम करते हैं। हम सब खुफिया विभाग की एक यूनिट के लिए काम करते हैं। इस यूनिट का नाम बेबी है। इस फिल्म में रोमांच है, देशभक्ति है और बेहतरीन ड्रामा है। 
 
आजकल 'ए वेडनेस डे' या 'स्पेशल 26' जैसी फिल्में भी पसंद की जा रही हैं जो कुछ वर्षों पहले तक संभव नहीं था। इसके क्या कारण मानते हैं?
यह बदलाव दर्शकों के कारण आया है। जागरूक होने के साथ-साथ वे डिमांडिंग हो गए हैं। इससे फिल्ममेकर्स पर भी अच्छी और उद्देश्यपरक फिल्म बनाने का दबाव बढ़ा है। दर्शकों के पास मनोरंजन के कई साधन है और उनमें से एक फिल्म भी है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे बेहतरीन फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा है। 'बेबी' तो रिलीज होने वाली है। 'प्रेम रतन धन पायो' में भी मेरा अच्छा रोल है। अब प्रशिक्षण प्राप्त और सशक्त कलाकारों को लेकर भी अच्छी फिल्में बन रही हैं।
 
'ओम जय जगदीश' के बाद आपने निर्देशन में हाथ नहीं आजमाया?
अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो जरूर फिल्म निर्देशित करना चाहूंगा। एक साल तो बतौर अभिनेता बेहद व्यस्त हूं। एक्टिंग स्कूल भी चलाता हूं।
 
आपका शो 'कुछ भी हो सकता है' काफी पसंद किया गया था। क्या इसका दूसरा सीजन देखने को मिलेगा? 
जून से शुरू होने जा रहा है। 
 
क्या आप राजनीति में कदम रखेंगे?
अभी तो मैं किसी पार्टी से नहीं जुड़ा हुआ हूं। मैंने चुनाव के दौरान पत्नी का प्रचार किया था। वैसे जो भी वोट डालता है वो किसी न किसी पार्टी से जुड़ ही जाता है। नरेंद्र मोदी का फैन हूं। पिछले कुछ वर्षों में अराजकता और भ्रष्टाचार का राज था। अब मोदी बदलाव ला रहे हैं।