गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
Written By WD

क्या है धर्मेन्द्र की सेहत का राज़?

‘इश्क़ दे मारे’ धर्मेन्द्र का फिर चलेगा जादू

क्या है धर्मेन्द्र की सेहत का राज़? -
हिंदी सिनेमा के सबसे आकर्षक स्टार कहे जाने वाले धर्मेन्द्र का कहना है कि जब उनके साथी या फैंस उनके लुक्स के लिए कॉम्प्लीमेंट देते है तो वह असहज महसूस करते हैं। धर्मेन्द्र कहते हैं कि वह शर्मीले किस्मे के इंसान है और अपने लुक्स पर तारीफ उन्हें असमंजस में डाल देती है, लेकिन बाद में सोचने पर उन्हें अच्छा लगता है। वह कहते हैं कि अपने काम और व्यक्तित्व के लिए वे भगवान के शुक्रगुज़ार हैं। धर्मेन्द्र अब जल्दी ही अपने दोनों बेटों के साथ नीरज पाठक की फिल्म ‘इश्क़ दे मारे’ में फिर धमाल मचाने वाले हैं।

धर्मेन्द्र की सेहत का राज... अगले पेज पर

PR

क्या है धरम की सेहत का राज़
धरम पाजी को जिम जाना पसंद नहीं है। 78 साल के धर्मेन्द्र अपनी लाइफस्टाइल और स्वस्थ खानपान को अपनी सेहत का कारण बताते हैं। धर्मेन्द्र कहते हैं कि अपनी सेहत बनाए रखने के लिए वह सुबह जल्दी उठकर योग करते हैं। इसके अलावा सेहतमंद खाना और व्यायाम के साथ जिंदगी में खुश रहना उनकी सेहत को बनाए रखता है। आखिरी बार धरम जी अपने बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ में दिखाई दिए थे जो कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। धर्मेन्द्र कहते हैं की उन्हें जो ऑफर्स आ रहे है उनमें वह कहानी पर गौर कर काम करते हैं।

क्यों नहीं है सौ करोड़ क्लब की चाहत... अगले पेज पर


नहीं है '100 करोड़' क्लब की चाहत
धर्मेन्द्र कहते है कि वह बिज़नेसमैन नहीं ,कलाकार हैं और उन्हें फिल्म के सौ करोड़ क्लब में होने की सोच में विश्वास नहीं है। वह अच्छे काम को तवज्जों देते है और उन्हें कमाई का लालच नहीं है। वह कहते हैं की 100 या 200 करोड़ के कारोबार वाली फिल्म बनाने के लिए तेज़ बिज़नेस सोच और दिमाग चाहिए जो उनके पास नहीं है। पद्मभूषण से सम्मानित धर्मेन्द्र ने अपने करियर की शुरुआत एक रोमांटिक हीरो के तौर पर की थी फिर बाद में उन्होंने ‘धरमवीर’ , ‘चरस’ , ‘आज़ाद’ और ‘शोले’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय से एक्शन हीरो की छवि बनाई।

रीजनल सिनेमा भी पसंद... अगले पेज पर


रीजनल सिनेमा से नहीं है गुरेज़
धर्मेन्द्र जल्द ही पंजाबी फिल्म ‘डबल दी ट्रिपल’ में दिखाई देंगे। उनका कहना है कि अगर रीजनल सिनेमा में अच्छी स्क्रिप्ट्स मिले तो उन्हें काम करने से गुरेज़ नहीं है। इससे पहले वह एक हिट भोजपुरी फिल्म भी कर चुके हैं और जल्द मराठी फिल्म में भी दिखाई दे सकते हैं। धर्मेन्द्र के मुताबिक कैमरा उनका प्यार है और वह हर तरह का काम करना चाहते हैं। वहीँ टीवी में आगे काम करने पर उन्होंने कहा कि वह पहले ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ कर चुके हैं, जिसके लिए उन्हें सराहना मिली थी, लेकिन वह टीवी में काम कर थक गए हैं ऐसे में उन्हें अभी फिल्मों में ज्यादा दिलचस्पी है।

धर्मेन्द्र अब जल्दी ही अपने बेटों के साथ सुभाष घई की लिखी फिल्म ‘इश्क़ दे मारे’ में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन नीरज पाठक करेंगे जिन्होंने पहले धर्मेन्द्र के लिए हिट फिल्म ‘अपने’ भी लिखी थी। ऐसे में एक बार फिर से देओल तिकड़ी स्क्रीन पर जोरदार वापसी कर रही है।