शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Why Akshay Kumar film Raksha Bandhan flopped at box office
Last Updated : मंगलवार, 16 अगस्त 2022 (16:38 IST)

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस पर क्यों हुई फ्लॉप: 5 कारण

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस पर क्यों हुई फ्लॉप: 5 कारण | Why Akshay Kumar film Raksha Bandhan flopped at box office
अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' रक्षा बंधन पर रिलीज हुई और बुरी तरह फ्लॉप रही। यह इस साल अक्षय की लगातार तीसरी असफलता है। रक्षा बंधन से बॉलीवुड को बहुत ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन फिल्म अपेक्षाओं से बेहद नीची रही। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म क्यों रही असफल, आइए जानते हैं 5 कारणों से। 
 
1) आउटडेटेट सब्जेक्ट
फिल्म में दहेज और 4 अविवाहित बहनों की शादी कराने का बोझ उठाते भाई की कहानी बताई गई है। ये सब्जेक्ट फिल्मों के हिसाब से आउटडेटेड है। ऐसे विषय पर तो टीवी सीरियल बनाया जा सकता है। फिर कहानी इतनी पॉवरफुल भी नहीं है कि दर्शक इस विषय को स्वीकार ले। 

2) युवाओं के लिए कुछ नहीं
फिल्म देखने वालों में युवाओं का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहता है, उनके लिए फिल्म में कुछ भी नहीं था। अक्षय को छोड़ कोई बड़ा स्टार भी फिल्म में नहीं है, लिहाजा युवाओं ने फिल्म 'रक्षा बंधन' से दूरी बना ली। 

3) अक्षय कुमार की ओवरएक्टिंग 
अक्षय कुमार ने फिल्म में जम कर ओवर एक्टिंग की। हालांकि इस समस्या से सभी कलाकार ग्रस्त नजर आएं। शायद निर्देशक ने ही उनसे ऐसा करने के लिए कहा, लेकिन ओवर एक्टिंग के कारण फिल्म देखने में मजा नहीं आया।

4) लाउडनेस 
फिल्म में बहुत ज्यादा लाउडनेस है। बात चाहे रंगों की हो, संवादों की हो या एक्टिंग की हो। हर फ्रेम इतनी लाउड है कि बात बर्दाश्त के बाहर हो जाती है। 

5) कहानी में उड़ाया गया मजाक 
कहानी में मोटापे, रंग और हकलाहट को लेकर मजाक बनाया गया है। गोलगप्पे खिला कर लड़का पैदा करने दावा फिल्म का नायक करता है। माना कि ये बात कहानी के लिए जरूरी थी, लेकिन 90 प्रतिशत फिल्म में इन बातों को लेकर खूब मजाक बनाया गया और आखिरी के 15 मिनट में इन्हें गलत ठहरा कर फिल्म खत्म कर दी गई जिससे बात असर नहीं कर पाई। 
ये भी पढ़ें
ये है आज का मजेदार चुटकुला : पूरे 100 प्रतिशत बचा लिए