शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Sunny Leone, Mastizaade, Sexy Sunny Leone in Mastizaade
Written By

सनी लियोन की मस्तीज़ादे के बारे में मस्त-मस्त बातें

सनी लियोन की मस्तीज़ादे के बारे में मस्त-मस्त बातें - Sunny Leone, Mastizaade, Sexy Sunny Leone in Mastizaade
सनी लियोन की 'मस्तीज़ादे' 29 जनवरी को रिलीज होने वाली है और वे इस समय फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं। 'मस्तीज़ादे' को लेकर सनी काफी उत्साहित हैं क्योंकि इस फिल्म में न केवल वे कॉमेडी कर रही हैं बल्कि उनका डबल रोल भी है। सनी का कहना है कि उन्होंने मिलाप ज़वेरी की यह फिल्म केवल इसीलिए साइन की क्योंकि स्क्रिप्ट सुपर फनी थी जिसे सुनते ही उन्होंने हां कह दिया। वैसे पहले यह स्क्रिप्ट उनके पति डेनियल वेबर ने सुनी थी और वे भी चाहते थे कि यह फिल्म सनी जरूर करें। 
 
मस्ती-मस्ती में पूरी हुई मस्तीजादे 
इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग भी हंसी-मजाक के चलते पूरी हुई। सनी के अनुसार सेट पर कभी भी बोझिल क्षण या बोरियत नहीं फटकी। सभी सेट पर रोजाना चुटकुले सुनाते, हंसी-मजाक करते और मस्ती-मस्ती में ही 'मस्तीज़ादे' पूरी हो गए। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग थाइलैंड में हुई है। 
 

लि‍ली आसान, लैला कठिन 
दोहरी भूमिका निभाना आसान बात नहीं है, लेकिन सनी को बड़ा मजा आया। उनके किरदार के नाम है लिली और लैला। लिली एक मस्तमौला लड़की का किरदार है। रियल लाइफ में सनी इसी तरह की हैं इसलिए यह किरदार निभाने में उन्हें जरा भी दिक्कत नहीं हुई। लैला अलग किस्म का किरदार है। सेक्सी और खूबसूरत। जिस तरह से दुनिया सनी को देखती है उसी तरह का यह कैरेक्टर है।  

आसान है कॉमेडी 
 
कई कलाकार कॉमेडी करना कठिन मानते हैं, लेकिन सनी को यह आसान लगता है। वे यूएस में कॉमेडी कर भी चुकी हैं। उन्हें लोगों को हंसाना पसंद है। कॉमेडी ऑफ एरर्स और सिचुएशनल कॉमेडी उन्हें अच्छी लगती है। फिल्म में कॉमेडी का पुट होने के कारण उन्होंने 'मस्तीज़ादे' करना पसंद किया। 

क्या कूल हैं हम 3 से डर नहीं 
यूं तो मस्तीज़ादे को पिछले वर्ष ही रिलीज होना था, लेकिन सेंसर में यह फिल्म अटकी रही। कई बार रिलीज डेट घोषित हुई। आखिरकार सेंसर के चंगुल से मुक्त होने के बाद फिल्म 29 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार हुई, लेकिन इसके ठीक एक सप्ताह पहले एक और एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' को प्र‍दर्शित करने की घोषणा की गई। निश्चित रूप से इसका असर 'मस्तीज़ादे' के व्यवसाय पर होगा, लेकिन सनी लियोन इससे चिंतित नहीं है। उनका मानना है कि जो होना होता है वो होता है। वे उम्मीद करती हैं कि 'क्या कूल हैं हम 3' और 'मस्तीज़ादे' दोनों ही कामयाब होगी। 

द्विअर्थी संवाद से परेशानी 
मस्तीज़ादे में कुछ डबल मीनिंग वाले डायलॉग्स भी हैं जिन्हें बोलने में सनी अपने आपको आरामदायक महसूस नहीं कर रही थीं। फिल्म की निर्माता रंगिता और निर्देशक मिलाप ज़वेरी को भी उन्होंने इस बारे में बताया। मिलाप ने सनी की सहूलियत के हिसाब से कुछ सीन फिर से लिखवाए ताकि सनी को किसी तरह की परेशानी न हो। 

सीक्वल की तैयारी! 
मस्तीज़ादे अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन सुनने में आया है कि मिलाप ने इसके सीक्वल की भी प्लानिंग कर ली है। निश्चित रूप से दूसरे भाग में भी सनी लियोन रहेंगी।