गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. OK Jaanu, Kaabil, Samay Tamrakar, Hindi Films

जनवरी 2017 में प्रदर्शित होने वाली फिल्में

जनवरी 2017 में प्रदर्शित होने वाली फिल्में - OK Jaanu, Kaabil, Samay Tamrakar, Hindi Films
नए वर्ष के पहले सप्ताह में बॉलीवुड के बड़े फिल्मकार अपनी फिल्मों को प्रदर्शित करने से बचते हैं। पहले सप्ताह को मनहूस माना जाता है और अंधविश्वास के लिए मशहूर बॉलीवुड फिल्मकारों ने मन में बैठा लिया कि वर्ष के पहले सप्ताह में प्रदर्शित फिल्म असफल रहती है। यही वजह है कि 6 जनवरी वाले सप्ताह में 6 फिल्में रिलीज हो रही हैं, लेकिन एक भी ऐसी नहीं है जिसे बड़ी फिल्म कहा जा सके। 
 
6 जनवरी को कॉफी विद डी, प्रकाश इलेक्ट्रानिक्स, आमिर सलमान शाहरुख, उत्तेजना द फायर, पैसेंजर्स (डब) और फ्रेंड रिक्वेस्ट (डब) प्रदर्शित होगी। यूं भी इस सप्ताह में 'दंगल' का ही राज होगा, फिर भी 'कॉफी विद डी' को थोड़े दर्शक मिल सकते हैं। फिल्म का ट्रेलर ‍चर्चित रहा है।


 
13 जनवरी वाले सप्ताह में करण जौहर और मणिरत्नम की फिल्म 'ओके जानू' रिलीज होगी जिसमें 'आशिकी 2' की हिट जोड़ी श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर हैं। यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसे शाद अली ने निर्देशित किया है। मणिरत्नम के चेले शाद को कई बड़े अवसर मिले हैं, लेकिन अब तक वे हिट फिल्म नहीं बना पाए। एक बार फिर गुरु मणिरत्नम और करण ने उन्हें अवसर दिया है क्योंकि उन्हें शाद की प्रतिभा पर विश्वास है। 
 
इसी सप्ताह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'हरामखोर' भी प्रदर्शित होगी जिसे सेंसर ने कई दिनों से रोक रखा था। लंबी लड़ाई के बाद फिल्म को प्रदर्शित होने का अवसर मिला है। दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड मूवी 'XxX: द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज़' का भी प्रदर्शन होगा, जिसें हिंदी में भी डब किया गया है। यह फिल्म दीपिका के कारण अच्छी ओपनिंग कर सकती है। 
 
20 जनवरी वाले सप्ताह में किसी फिल्म को प्रदर्शित करने की घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन इस तारीख के नजदीक आते ही कुछ फिल्मों की घोषणा हो सकती है। 
 
25 जनवरी को 2017 की सबसे बड़ी टक्कर होगी। रितिक रोशन और शाहरुख खान आमने-सामने होंगे। उनकी काबिल और रईस को लेकर काफी कुछ लिखा जा चुका है। देखना दिलचस्प होगा कि मैदान कौन मारता है। 
 
कुल मिलाकर 2017 के पहले महीने में दिलचस्प फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है।