बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Nil Battey Sannata, Santa Banta Pvt. Ltd. Samay Tamrakar
Written By समय ताम्रकर

पांच फिल्मों के नाम यह शुक्रवार

पांच फिल्मों के नाम यह शुक्रवार - Nil Battey Sannata, Santa Banta Pvt. Ltd. Samay Tamrakar
22 अप्रैल वाले शुक्रवार को पांच फिल्में प्रदर्शित होंगी, हालांकि सिनेमाघर इन फिल्मों को ज्यादा शो नहीं दे पाएंगे क्योंकि 'द जंगल बुक' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और 'फैन' के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद इसे दूसरे सप्ताह में सिनेमाघरों को चलाना होगा क्योंकि यह यशराज फिल्म्स की मूवी है। इसी वजह से सनी लियोन की 'वन नाइट स्टैंड' को आगे बढ़ा दिया गया है क्योंकि इस फिल्म को सिनेमाघर ज्यादा शो नहीं दे पा रहे थे। 
 
नील बटे सन्नाटा, संता बंता प्रा.लि., लाल रंग, आखिरी सौदा और झमेला नामक फिल्मों का 22 अप्रैल से प्रदर्शन होगा। सभी शहरों में सभी फिल्में लगे यह जरूरी नहीं है। इनमें से कुछ फिल्मों के तो नाम भी आपने नहीं सुने होंगे। 
इन पांचों फिल्मों में से 'नील बटे सन्नाटा' की काफी तारीफ हो रही है। जिन लोगों को यह फिल्म देखने का अवसर मिला है वे इसे अच्छी फिल्म करार दे रहे हैं। यह मां-बेटी के रिश्तों की कहानी है। घरों में काम करने वाली महिला अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरती। स्वरा भास्कर इस फिल्म में लीड रोल में हैं। 
 
'लाल रंग' में रणदीप हुडा है और यह अवैध ब्लड बैंक की कहानी है। खून का अवैध तरीके से किस तरह से व्यापार होता है, यह दिखाने की कोशिश फिल्म में की गई है। प्रचार के मामले में यह फिल्म मात खा गई है जिसका खामियाजा फिल्म को भुगतना पड़ सकता है। 
 
संता बंता प्रा. लि. कॉमेडी फिल्म है, जिसमें बोमन ईरानी, वीर दास, नेहा धूपिया, लीसा हेडन जैसे कलाकार हैं। संता बंता के जोक्स खूब प्रचलन में है और इन्हीं दो किरदारों को लेकर फिल्म गढ़ी गई है। हास्य का स्तर कितना ऊंचा है, यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। 
 
आखिरी सौदा और झमेला जैसी फिल्में बिना हलचल के रिलीज हो रही हैं। बॉक्स ऑफिस की दृष्टि से इन फिल्मों का ‍भविष्य अंधकारमय नजर आता है। नील बटे सन्नाटा, लाल रंग और संता बंता प्रा.लि. थोड़ी हलचल मचा सकती है, हालांकि उम्मीद बहुत कम है। 
 
कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर यह सप्ताह कोई खास नहीं रहने वाला है। 'द जंगल बुक' का दबदबा जारी रहेगा। सिनेमाघर वालों के लिए यह मुश्किल समय है क्योंकि 'फैन' ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया है।