गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. I, Movie I, Shankar, Vikram, AR Rehman
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 जनवरी 2015 (18:16 IST)

'आई' का आइडिया शंकर के दिमाग में 15 वर्ष से

'आई' का आइडिया शंकर के दिमाग में 15 वर्ष से - I, Movie I, Shankar, Vikram, AR Rehman
आई फिल्म का ट्रेलर इन दिनों धूम मचाए हुए हैं। हिंदी सहित दो अन्य भाषाओं में यह फिल्म रिलीज होने वाली है। दक्षिण भारत में यह फिल्म 14 जनवरी को पोंगल के अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म में विक्रम लीड रोल में हैं और इसे निर्देशित शंकर ने किया है। फिल्म में संगीत एआर रहमान का है। हाल ही में एक कार्यक्रम में इन तीनों ने फिल्म के बारे में बात की। 
 
इस एपिक फिल्म के निर्देशक शंकर को आइडिया डेढ़ दशक पहले ही गया था। उन्होंने बताया, "मेरी आदत रही है कि कई कहानियां रहमान को बताता हूं। आई के बारे में 15 साल पहले मैंने रहमान को बताया था। तीन साल पहले से हमने इस पर काम शुरू किया। मैं जब भी कोई फिल्म खत्म करता हूं तो अगली के लिए सोचता हूं। जिस कहानी का कैनवास बड़ा डेवलप होता है उस पर काम करता हूं।' 
हॉलीवुड फिल्म '300' से तुलना
फिल्म में (विक्रम द्वारा निभाया) एक कुबड़े के किरदार की तुलना हॉलीवुड फिल्म "300' के किरदार से हो रही है। शंकर के मुताबिक "300' के कुबड़े से उनकी फिल्म के किरदार का कोई लेना-देना नहीं है। वेटा वर्कशॉप, वीएफएक्स और ऑस्ट्रेलिया की राइजिंग सन पिक्चर्स जैसी कंपनियों ने 'आई' में मेकअप और वीएफएक्स डिजाइन किया है। ये कंपनियां "हैरी पॉटर' और "मेन इन ब्लैक' से जुड़ी रही हैं। शंकर ने कहा, "फिल्म हमने भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई है, लेकिन रोबोट की तरह विश्व भर के दर्शक इसके पहले लुक को पसंद कर रहे हैं।'
चैलेजिंग रोल पसंद
विक्रम ने बताया "स्कूल में मैं क्लासरूम के बजाय स्टेज पर ज्यादा दिखाई देता था। मुझे हमेशा से हट के किरदार करना पसंद रहे हैं। फिल्मों के चयन में भी मेरी पसंद ऐसी ही है। 'आई' में मैंने चार रोल किए हैं और सभी अलग हैं।' विक्रम के सामने चुनौती थी बॉडी बिल्डर्स जैसा दिखना क्योंकि फिल्म में सात बार मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडी बिल्डर और एशिया में नंबर थ्री रहे बॉडी बिल्डर सामने थे। करीब 60 बॉडी बिल्डर्स पूरे देश से इस फिल्म में चुने गए।
विक्रम के लिए परीक्षा से कम नहीं
विक्रम ने बताया, "मुझे उनके बराबर दिखना था। फिर खुद को मॉडल की तरह बनाना था। उसके लिए अलग फिजीक चाहिए थी। मेरे साथ हमेशा फिजियोथेरेपिस्ट और डायटीशियन की टीम रहती थी। इसके बाद मुझे करीब 20 किलो वजन कम करना था। मै दिन में 10 बार कम मात्रा का खाना लेता था।' मेकअप करने विक्रम को तीन और उतारने में डेढ़ घंटा लगता था। बीस्ट लुक का मेकअप लगाने में 5 घंटे लगते थे। विक्रम बताते हैं कि बॉलीवुड के विलेन्स में से वे गब्बर सिंह का रोल करना चाहते हैं। 
रहमान लिख रहे हैं कहानी
एआर रहमान ने बताया, "पहले तीन गाने एक सप्ताह में बने। हीरोइन को इंट्रोड्यूस करने वाले गाने में समय लगा क्योंकि इसके लिए तीन विकल्प थे जिसमें से मैंने एडियम को चुना। बीजी सॉन्ग के लिए भी एक महीना लगा।' रहमान एक फिल्म भी बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल कहानी लिख रहे हैं।
देखिए 'आई' फिल्म का धांसू ट्रेलर अगले पेज पर...