गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर

बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा 'हैप्पी न्यू ईयर' का?

बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा 'हैप्पी न्यू ईयर' का? -
डेढ़ सौ करोड़ रुपये की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' लेकर दिवाली पर शाहरुख खान आ रहे हैं। दिवाली पर शाहरुख की फिल्में कभी असफल नहीं हुईं लिहाजा किंग खान ने अपनी इस मेगा बजट की फिल्म के लिए सबसे सुरक्षित सप्ताह को चुना। विभिन्न राइट्स को बेच शाहरुख ने 202 करोड़ रुपये जमा कर‍ लिए हैं, यानी कि रिलीज के पहले ही शाहरुख ने फायदा कर लिया है, लेकिन फिल्म का चलना उनकी प्रतिष्ठा का सवाल है। क्या वितरक शाहरुख की इस फिल्म के जरिये कमा पाएंगे?
आदित्य चोपड़ा ने लगभग सवा सौ करोड़ रुपये में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन के अधिकार खरीदे हैं। देश के साथ-साथ विदेश में भी शाहरुख खान लोकप्रिय हैं, लिहाजा दोनों ओर से फिल्म के कलेक्शन अच्छे आने की उम्मीद है। आजकल अर्जुन कपूर या रणवीर सिंह जैसे कलाकारों की फिल्में सौ करोड़ रुपये कमा लेती है, लिहाजा किंग खान से सवा दो सौ करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन की उम्मीद है। वैसे भी फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है और फायदे का सौदा बनने के लिए इससे ज्यादा का कलेक्शन फिल्म को करना होगा। दिवाली के समय आमतौर पर फिल्में चल ही जाती है, लेकिन 'हैप्पी न्यू ईयर' को पूरे सप्ताह बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। 
 
जहां तक फिल्म को लेकर उत्सुकता का सवाल है तो माहौल अभी तक बन नहीं पाया है। 'हैप्पी न्यू ईयर' के ट्रेलर में भव्यता नजर आ रही है, लेकिन दर्शकों की दिलचस्पी फिल्म में पूरी तरह पैदा नहीं हुई है। फिल्म में कई सितारें हैं, लेकिन शाहरुख और दीपिका पादुकोण के अलावा सभी की स्टार वैल्यू कोई खास नहीं है। फिल्म के गाने भी 'सुपर‍हिट' नहीं हुए हैं।
 
निर्देशक के रूप में फराह खान की पिछली फिल्म 'तीस मार खां' पिट गई थी, लेकिन शाहरुख के साथ उनकी केमिस्ट्री अलग है। शाहरुख को लेकर वे दो हिट फिल्म बना चुकी हैं। वैसे भी वे मसाला फिल्म बनाने में माहिर हैं। 
 
फिलहाल जो फिल्म को लेकर शुरुआती माहौल है, उसे देख लग रहा है कि फिल्म हिट हो सकती है, लेकिन ब्लॉकबस्टर का टैग हासिल करना इसके लिए मुश्किल हो सकता है।