गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर
Last Updated : सोमवार, 10 नवंबर 2014 (14:40 IST)

हैप्पी न्यू ईयर के बारे में 10 रोचक बातें

हैप्पी न्यू ईयर के बारे में 10 रोचक बातें -
हैप्पी न्यू ईयर को फराह खान 2005 में बनाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने 'ओम शांति ओम' को पहले बनाने का निश्चय किया और 'हैप्पी न्यू ईयर' बनाने का इरादा त्याग दिया। तीस मार खां की असफलता और शाहरुख खान से संबंध सुधरने के बाद फराह ने इसे बनाने का निश्चय किया। 
 
 

कहा जाता है दीपिका पादुकोण को लेने के पहले सोनाक्षी सिन्हा, ऐश्वर्या राय बच्चन, असिन, परिणीति चोपड़ा और कैटरीना कैफ के नाम पर विचार किया गया था। 
 

सोनू सूद वाले रोल के लिए जॉन अब्राहम का चुनाव किया गया था, लेकिन बाद में कुछ कारणों से जॉन की जगह सोनू ने ले ली। 
 

हैप्पी न्यू ईयर 150 करोड़ की लागत से बनी है। इसकी निर्माता शाहरुख की पत्नी गौरी खान है। फिल्म के विभिन्न अधिकार 202 करोड़ रुपये में बेचे जा चुके हैं यानी कि रिलीज के पहले ही फिल्म फायदे का सौदा बन गई। 
 

कैमियो रोल में फराह के भाई साजिद खान, मलाइका अरोरा खान और प्रभुदेवा के नामों की चर्चा है। शाहरुख के बेटे अबराम और पत्नी गौरी खान की झलक भी फिल्म में देखने को मिलेगी। 
 

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुंबई स्थित जेडब्ल्यू मेरियट होटल में शाहरुख खान पर दरवाजा गिर गया था जिससे उनके कंधे में चोट आई थी। 
 

हैप्पी न्यू ईयर पहली ऐसी हिंदी फिल्म बनी जिसका ट्रेलर व्हाट्स एप और फेसबुक पर जारी हुआ। साथ ही यू ट्यूब, ट्वीटर और टाटा स्काई पर भी ट्रेलर को जारी किया गया। 
 

फराह-शाहरुख और दीपिका की यह दूसरी फिल्म साथ में है। इसके पहले वे 'ओम शांति ओम' जैसी सफल फिल्म दे चुके हैं। जबकि शाहरुख-दीपिका की साथ में यह तीसरी फिल्म है। 
 

फिल्म का शीर्षक 'हैप्पी न्यू ईयर' इसलिए रखा गया है क्योंकि इस फिल्म की कहानी क्रिसमस और न्यू ईयर के बीच के दिनों की है। 
 

दिवाली पर रिलीज शाहरुख की अब तक कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं रही है। यही वजह है कि शाहरुख ने इसे दिवाली पर रिलीज करने का फैसला लिया।