शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर

गोविंदा : अच्छे दिन आने वाले हैं

गोविंदा : अच्छे दिन आने वाले हैं -
सात दिन के अंतराल में गोविंदा की दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। 14 नवम्बर को किल दिल और 21 नवम्बर को हैप्पी एंडिंग। दोनों फिल्मों के ट्रेलर इन दिनों दिखाए जा रहे हैं और गोविंदा ध्यान आकर्षित करने में सफल रहे हैं। खास तौर पर 'किल दिल' के एक गाने में उनका डांस देखते ही बनता है। उम्र हो चली है, वजन बढ़ गया है, लेकिन लोच अभी भी कायम है। गोविंदा के फैंस उन्हें इस रूप में देख उत्सुक हैं। 
किल दिल का निर्देशन शाद अली ने किया है। वे प्रसिद्ध निर्देशक मुजफ्फर अली के बेटे हैं जिन्होंने रेखा को लेकर 'उमराव जान' जैसी बेहतर फिल्में बनाई हैं। शाद ने अब तक सारी फिल्में यशराज फिल्म्स के लिए बनाई है, लेकिन अब तक कोई ऐसी फिल्म नहीं बना पाए हैं जो उन्हें प्रतिष्ठा दिला सके। 
 
साथिया (2002) तथा बंटी और बबली (2005) उनकी सफल फिल्में हैं, लेकिन ये सफलता विराट नहीं थी। झूम बराबर झूम (2007) की असफलता ने उनके आत्मविश्वास को हिला दिया और वे अपने गुरु मणिरत्नम के फिर सहायक बन गए। सात वर्ष बाद फिर उन्होंने फिल्म निर्देशित की है। किल दिल के एक खास किरदार के लिए गोविंदा उनकी पहली पसंद थे। गोविंदा ने यह रोल ठुकरा दिया तब शाद अपनी फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा के पास गए। आदित्य ने गोविंदा को समझाया, लेकिन गोविंदा को लग रहा था कि यह रोल वे नहीं कर पाएंगे। 
 
लंबे समय से घर बैठे गोविंदा को उनकी पत्नी सुनीता ने कहा कि उन्हें अब फिर से व्यस्त होना चाहिए और 'किल दिल' करना चाहिए। गोविंदा राजी हुए, लेकिन शाद को कहते रहे कि वे यदि अच्छे से काम नहीं करे तो उन्हें फौरन बाहर कर दिया जाए। 
 
अपनी पत्नी की सलाह पर गोविंदा ने हीरो बनने की जिद छोड़ दी। पिछले कुछ वर्ष उनके लिए बेहद बुरे रहे। उनकी कुछ फिल्में अधूरी रही। पूरी हुई तो रिलीज नहीं हो पाई। बेटी को लांच नहीं कर पाए। आर्थिक रूप से घाटा हुआ। हीरो के रूप में मार्केट खत्म हो गया। अब गोविंदा ने मान लिया है कि हीरोइन के साथ पेड़ के इर्दगिर्द डांस करने के ‍उनके दिन लद चुके हैं। कैरेक्टर रोल कर वे अपनी इनिंग को आगे बढ़ा सकते हैं। इन दिनों कैरेक्टर रोल्स भी अच्छे लिखे जा रहे हैं और उनमें गोविंदा कमाल कर सकते हैं। हास्य भूमिका में उनके अभिनय के कायल तो आमिर खान भी हैं। लगता है कि गोविंदा के अच्छे दिन आने वाले हैं।