गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Dilwale, Trailer, Shahrukh Khan, Rohit Shetty
Written By

दिलवाले ट्रेलर रिव्यू

दिलवाले ट्रेलर रिव्यू - Dilwale, Trailer, Shahrukh Khan, Rohit Shetty
रोहित शेट्टी वर्तमान दौर के मनमोहन देसाई हैं जिनका हाथ जनता की नब्ज पर है। वे जानते हैं कि जनता मनोरंजन के रूप में क्या चाहती है और यही वजह है कि वे दनादन हिट फिल्में बनाए जा रहे हैं। 'दिलवाले' में भी वे अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर देख कोई भी बता सकता है कि यह रोहित शेट्टी की फिल्म है।
 
इस बार उन्हें बड़ा बजट मिला है और उसी के चलते शानदार लोकेशन्स देखने को मिल रही है। ट्रेलर देख कहानी 'हम' और 'चलती का नाम गाड़ी' से प्रेरित लग रही है। शाहरुख और काजोल ने अपने प्रेम को उसी तरह छिपाया है जैसा कि 'हम' में अमिताभ या चलती का नाम गाड़ी में अशोक कुमार ने अपने भाइयों से छिपा कर रखा था। 
ट्रेलर शाहरुख के एक रोमांटिक संवाद से शुरू होता है। शाहरुख को बहुत सीधा-सादा समझा जाता है लेकिन वे एक्शन भी जोरदार करते हैं। वरुण-कृति का रोमांस युवाओं के लिए है। भाइयों का प्रेम भावुक करने के लिए है। एक्शन-रोमांस और इमोशन के साथ कॉमेडी का तड़का भी है जिसका जिम्मा जॉनी लीवर, मुकेश तिवारी, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा और वरूण शर्मा के ऊपर है। 
 
रोहित शेट्टी सारे मसालों को संतुलित मात्रा में मिलाते हैं और इसलिए दर्शकों को उनका भोजन (फिल्म) जायकेदार (मनोरंजक) लगता है। इस बार कहानी ठोस लग रही है। 
 
हालांकि 'दिलवाले' के ट्रेलर में कोई नई बात नहीं है, लेकिन एक हिट फिल्म की संभावना नजर आ रही है।