बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Dil Dhadakne Do, Hamari Adhuri Kahani
Written By समय ताम्रकर

जून महीने में इन फिल्मों पर रहेगी नजर

जून महीने में इन फिल्मों पर रहेगी नजर - Dil Dhadakne Do, Hamari Adhuri Kahani
जून महीने से बड़े बजट और सितारों की फिल्मों का प्रदर्शन शुरू होने लगता है। वैसे भी वर्ष के दूसरे भाग में ही ज्यादा से ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं क्योंकि ढेर सारे त्योहार इसी हिस्से में रहते हैं। सिनेमाघरों में फिल्मों की भीड़ बढ़ने वाली है और उम्मीद है कि अब फिल्म व्यवसाय में तेजी आएगी। यदि 2015 के जून महीने में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की सूची पर नजर दौड़ाई जाए तो ज्यादा खुशी महसूस नहीं होती, लेकिन इस बात का यकीन होता है कि ठीक-ठाक फिल्में देखने को मिलेगी। 
जून के पहले शुक्रवार इस महीने की सबसे बड़ी फिल्म रिलीज होने जा रही है। जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' में अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और फरहान अख्तर जैसे कलाकार हैं। जोया जिस तरह की फिल्में बनाती हैं वो बड़े शहर और मल्टीप्लेक्स में काफी पसंद की जाती है। उनकी पिछली फिल्मों 'लक बाय चांस' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' ने छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में कमजोर प्रदर्शन किया था। इस फिल्म को लेकर फिल्म ट्रेड का रवैया सकारात्मक है और माना जा रहा है कि यह‍ फिल्म टिकट खिड़की पर सफल रहेगी। हालांकि फिल्म अभी तक दर्शकों में वैसा उत्साह जगाने में नाकाम रही है, फिर भी यह फिल्म अच्छी शुरुआत कर सकती है।

 
 
5 जून को ही 'मेरे जीनी अंकल' और नवाजुद्दीन सिद्दकी की अटकी हुई फिल्म 'एन अनटोल्ड लतीफ' भी रिलीज होगी जिसको लेकर नवाजुद्दीन नाराज बताए जा रहे हैं। पता नहीं अपनी अटकी हुई फिल्मों को लेकर फिल्म कलाकार यह रवैया क्यों अपनाते हैं। सफल होते ही अपनी कमजोर फिल्मों को लेकर उनकी नजरें टेढ़ी हो जाती है। लतीफ का प्रदर्शन लगातार टलता जा रहा है। संभव है कि पांच जून को यह सिनेमाघरों का मुंह देख ले। 

 
12 जून को विशेष फिल्म्स की प्रस्तुति 'हमारी अधूरी कहानी' देखने को मिलेगी। इमरान हाशमी ने लंबे समय से सफलता का स्वाद नहीं चखा है। सफलता उनके लिए बहुत जरूरी हो गई है और 'हमारी अधूरी कहानी' उनके लिए बहुत अहम है। इस फिल्म को यू सर्टिफिकेट मिला है, यानी इमरान के फैंस को बोल्ड सीन शायद ही देखने को मिले। फिल्म का संगीत हिट हो रहा है, लेकिन ट्रेलर दमदार नहीं हैं। इससे फिल्म की ओपनिंग प्रभावित हो सकती है। इसे मोहित सूरी ने निर्देशित किया है जिनकी पिछली दो फिल्में 'आशिकी 2' और 'एक विलेन' सुपरहिट रही थी। मदमस्त बरखा और जुरासिक वर्ल्ड (डब) का प्रदर्शन भी इसी दिन होगा। जुरासिक वर्ल्ड हिंदी फिल्मों को टक्कर दे सकती है। 

 
19 जून को एबीसीडी2 रिलीज होगी जिसका टीनएजर्स में खासा क्रेज है। इसमें दो राय नहीं है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करेगी। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर युवाओं में लोकप्रिय हैं और इसमें बेहतरीन डांस देखने को मिलेंगे। यह फिल्म थ्री-डी में है। इसी के साथ 'मिस तनकपुर हाजिर हो' का प्रदर्शन भी होगा। 

 
26 जून वाला सप्ताह बड़ी फिल्मों के लिहाज से कमजोर है। इस दिन 'मैं और चार्ल्स', 'हम सब उल्लू हैं' और 'बेजुबान इश्क' देखने को मिल सकती है। 
 
जून में रिलीज होने वाली फिल्म 
5 जून : दिल धड़कने दो, मेरे जीनी अंकल, एन अनटोल्ड फैक्ट लतीफ
12 जून : हमारी अधूरी कहानी, मदमस्त बरखा, जुरासिक वर्ल्ड (डब)
19 जून : एबीसीडी 2 (3डी), मिस तनकपुर हाजिर हो 
26 जून : मैं और चार्ल्स, हम सब उल्लू हैं, बेजुबान इश्क