गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Brothers, Phantom, August, Samay Tamrakar
Written By समय ताम्रकर

अगस्त में रिलीज होंगी ये खास फिल्में

अगस्त में रिलीज होंगी ये खास फिल्में - Brothers, Phantom, August, Samay Tamrakar
जुलाई के महीने में बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात हुई। बाहुबली और बजरंगी भाईजान जैसी दो ब्लॉक बस्टर्स के जरिये भारत में लगभग लगभग 700 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। सिनेमाघर वालों की ईद और दिवाली साथ में मन गई। जुलाई के आखिरी दिन दिन 'दृश्यम' रिलीज हो रही है और अजय देवगन की इस फिल्म से भी बॉलीवुड को बहुत आशाएं हैं।
 
अगस्त का महीना हमेशा से फिल्म उद्योग के लिए व्यवसाय की दृष्टि से अच्छा साबित हुआ है। त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है और इस दौरान बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होता है। खासतौर पर स्वतंत्रता दिवस और राखी के आसपास बड़े सितारों की फिल्म लगती है।
 
अगस्त की सबसे बड़ी फिल्म की बात की जाए तो निश्चित रूप से ये तमगा 'ब्रदर्स' को जाता है। करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारे हैं। हॉलीवुड मूवी 'वॉरियर्स' का यह हिंदी रिमेक है जिसके केन्द्र में मिक्स मार्शल आर्ट है। 
 
इस फिल्म के प्रचार ने अब तक गति नहीं पकड़ी है और फिल्म को लेकर वैसा माहौल नहीं बना है जैसा बनना था। शायद अक्षय कुमार की गिरती स्टार वैल्यू भी इसका एक कारण हो। अक्षय की पिछली कुछ फिल्मों का व्यवसाय अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। बेबी और गब्बर इज बैक तो सौ करोड़ के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई। 'ब्रदर्स' उनके लिए बड़ा इम्तिहान है। 
 
ब्रदर्स इसलिए भी चर्चा में नहीं आ पाई है क्योंकि पिछले कुछ सप्ताह से सिर्फ बाहुबली और बजरंगी भाईजान की चर्चा है और इसमें दृश्यम और ब्रदर्स जैसी फिल्में दब-सी गई हैं। 14 अगस्त को रिलीज होने वाली ब्रदर्स का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है जो धर्मा प्रोडक्शन्स के लिए रितिक रोशन को लेकर 'अग्निपथ' बना चुके हैं। 
28 अगस्त को रिलीज होने वाली 'फैंटम' अचानक चर्चा में आ गई है। कुछ कारणों से फिल्म की रिलीज अटकी हुई थी, लेकिन 'बजरंगी भाईजान' की सफलता के बाद निर्देशक कबीर खान की इस फिल्म ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। फिल्म का ट्रेलर भी पसंद किया गया है। फिल्म में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ है। बुलेट राजा और हमशकल्स जैसी सैफ की पिछली कुछ फिल्में इतनी बुरी तरह पिटी है कि वितरकों को अब वे बॉक्स ऑफिस पर 'अनसेफ' लगने है। 'फैंटम' को लोग यदि देखना पसंद करेंगे तो सैफ के कारण नहीं बल्कि कबीर खान के कारण। 
 
21 अगस्त को 'ऑल इज वेल' रिलीज होगी जिसे 'ओह माय गॉड' निर्देशित करने वाले उमेश शुक्ला ने बनाया है। अभिषेक बच्चन की सोलो हीरो के रूप में लंबे समय बाद कोई फिल्म रिलीज हो रही है। उनका साथ ऋषि कपूर और असिन जैसे कलाकार दे रहे हैं। अक्षय कुमार, सैफ अली खान और अभिषेक बच्चन के लिए भी इस महीने में कड़ा इम्तिहान होने वाला है। 21 अगस्त को ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म 'मांझी- द माउंटेन मैन' का प्रदर्शन होगा। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आश्चर्य करने वाला परिणाम दे सकती है। 
 
सात अगस्त को 'बैंगिस्तान' रिलीज होगी। इसमें पुलकित सम्राट और रितेश देशमुख जैसे कलाकार हैं जो अपने दम पर भीड़ खींचने का माद्दा नहीं रखते हैं, लेकिन इस फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर हैं इस कारण यह फिल्म लोगों में उत्सुकता बढ़ाती है। फरहान का नाम उन निर्माताओं में से है जो लोकप्रिय सिनेमा भी लीक से हटकर बनाने के लिए जाने जाते हैं। 
 
हॉलीवुड के शौकीनों के लिए मिशन इम्पॉसिबल 5 और द फैंटास्टिक फोर अगस्त में रिलीज होगी और ये हिंदी फिल्मों को कड़ी टक्कर देंगी। 
 
अगस्त में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्में 
7 अगस्त  बैंगिस्तान, जांनिसार, बिन रोये, बांके की क्रेजी बारात, काला सच- द ब्लैक ट्रूथ,
मिशन इम्पॉसिबल- 5(डब)
14 अगस्त  ब्रदर्स
21 अगस्त ऑल इज़ वेल, मांझी- द माउंटेन मैन, इश्क क्लिक, द लव इज़ फॉरेवर, द फैंटास्टिक फोर(डब)
28 अगस्त फैंटम, कौन कितने पानी में