गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Box Office, Baar Baar Dekho, Freaky Ali, Akira, Salman Khan, Katrina Kaif
Written By

Box Office : यह शुक्रवार 7 फिल्मों के नाम

Box Office : यह शुक्रवार 7 फिल्मों के नाम - Box Office, Baar Baar Dekho, Freaky Ali, Akira, Salman Khan, Katrina Kaif
बॉक्स ऑफिस पर लगातार फिल्में पिट रही हैं इसके बावजूद हर सप्ताह धड़ल्ले से फिल्में रिलीज हो रही हैं। 9 सितम्बर वाले सप्ताह में पूरी 7 फिल्में रिलीज हो रही हैं। जरा नाम पर गौर फरमाएं- बार बार देखो, फ्रीकी अली, दिल साला सनकी, एक कहानी जूली की, मेरा क्या कसूर, इश्क समुंदर और शैतान तांत्रिक (डब)। संभव है कि सिनेमाघरों के अभाव में एक-दो फिल्मों का प्रदर्शन टल जाए। 
इन सात फिल्मों में से सबसे ज्यादा चर्चा बार बार देखो और फ्रीक अली की है। बार बार देखो करण जौहर की फिल्म है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ जैसे सितारे हैं। फिल्म का धुआंधार प्रचार हुआ है और यंगस्टर्स में फिल्म को लेकर खासा क्रेज है। इसके आधार पर माना जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है। कैटरीना के लिए यह फिल्म बेहद महत्वपूर्ण है। रणबीर से ब्रेकअप के बाद वे फिर से करियर को संवारने में जुटी हुई हैं। फैंटम और फितूर की घोर असफलता ने उन्हें झकझोर दिया है। बार बार देखो की सफलता उन्हें फिर रेस में आगे ला सकती है। 
 
फ्रीकी अली को सलमान खान ने अपने बैनर का नाम फिल्म देखने के बाद दिया है। अरबाज खान ने इसमें अभिनय किया है तो सोहेल खान ने निर्देशक की कुर्सी संभाली है। तीनों भाइयों ने मिलकर प्रतिभाशाली नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर दांव लगाया है। फिल्म का ट्रेलर मजेदार है और लग रहा है कि फिल्म अच्छी हो सकती है। वैसे निर्देशक सोहेल का कोई भरोसा नहीं है। ज्यादा समय नहीं हुआ है जब उन्होंने 'जय हो' बनाई थी। यह फिल्म की ठीक-ठाक शुरुआत ले सकती है। अन्य फिल्मों का काम तो महज संख्या बढ़ाना है।
पिछले सप्ताह रिलीज हुईं दस फिल्में फ्लॉप... अगले पेज पर

पिछला सप्ताह बॉलीवुड के लिए बहुत बुरा साबित हुआ। अकीरा, ये तो टू मच हो गया, आयलैंड सिटी, सनशाइन म्युजिक टूर्स एंड ट्रेवल्स, डार्क चॉकलेट, टूडे इज़ लास्ट नाइट, अनफॉर्मंग, जिस्म का नशा, स्किप्टरेस (डब), रण चंडी (डब) जैसी दस फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन सभी असफल हो गईं। कुछ की तो यह हालत रही कि सप्ताह पूरा होने के पहले ही इन्हें सिनेमाघर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 
 
उम्मीद सबसे ज्यादा सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत अकीरा से थी, लेकिन इसका व्यवसाय उम्मीद से कम रहा। कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल दर्शकों का टोटा है।