शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Bollywood, Highest Paid Actors, 2017, Shah Rukh Khan, Salman Khan
Written By

कमाई के मामले में बॉलीवुड के टॉप 10 एक्टर्स

कमाई के मामले में बॉलीवुड के टॉप 10 एक्टर्स - Bollywood, Highest Paid Actors, 2017, Shah Rukh Khan, Salman Khan
फोर्ब्स ने कमाई के मामले में 2017 के बॉलीवुड के टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। कलाकारों की फीस, विज्ञापनों से आय और फिल्म इंडस्ट्री के विशेषज्ञों से बातचीत के आधार पर यह सूची जारी की गई है। यह कमाई जून 2016 से जून 2017 के बीच आंकी गई है। पेश है कमाई के मामले टॉप 10 एक्टर्स। 
नंबर 10 
रणबीर कपूर
कमाई : 8.5 मिलियन डॉलर्स 
रणबीर कपूर की फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही हों, लेकिन बॉलीवुड में अभी भी उनमें भविष्य का सुपरस्टार बनने की संभावना नजर आती है। रणबीर व्यावसायिक फिल्मों के बजाय ऐसी फिल्म चुनते हैं जो हट कर हो। 

नंबर 9 
अमिताभ बच्चन
कमाई : 9 मिलियन डॉलर्स 
अमिताभ बच्चन भले ही फिल्मों में कम नजर आते हों, लेकिन विज्ञापन की दुनिया में उनकी मांग बनी हुई है। उन्होंने टेलीविजन पर भी कौन बनेगा करोड़पति शो का नौवां सीज़न होस्ट किया। 74 वर्ष की उम्र में भी उनकी सक्रियता देखते बनती है। 
 
 

नंबर 7 
प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह 
कमाई : 10 मिलियन डॉलर्स 
दो स्टार्स कमाई के मामले में समान हैं, इसलिए दोनों को नंबर सात पर लिया गया है। प्रियंका चोपड़ा ने क्वांटिको और बेवॉच के कारण हॉलीवुड में अच्छी खासी कमाई की है। साथ में उनके पास विज्ञापन करने के लिए कई कंपनियां हैं।
रणवीर सिंह की बेफिक्रे भले ही असफल रही हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। एड वर्ल्ड की वे खास पसंद बने हुए हैं क्योंकि युवाओं के साथ-साथ बच्चें भी उन्हें पसंद करते हैं। 
 
 

नंबर 6
दीपिका पादुकोण
कमाई : 11 मिलियन डॉलर्स 
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसों में से एक। विन डीज़ल के साथ xXx: Return of Xander Cage में नजर आई थीं। लगभग एक दर्जन ब्रैंड्स के विज्ञापनों वे करती हैं। 
 

नंबर 5
रितिक रोशन 
कमाई : 11.5 मिलिन डॉलर्स 
उनकी फिल्में पिछले कुछ समय से कमाल नहीं दिखा पा रही हैं, लेकिन दौड़ में बने हुए हैं। वे लोकप्रिय हैं। सबसे हैंडसम स्टार्स में से एक हैं और विज्ञापन करने के बदले में ऊंचे दाम वसूलते हैं। 
 
 
 

नंबर 4 
आमिर खान
कमाई : 12.5 मिलियन डॉलर्स 
उनकी दंगल ग्लोबल हिट रही। कम और अच्‍छी फिल्म करने के फॉर्मूले पर चलते हैं। ज्यादा विज्ञापनों में नजर नहीं आते। फिल्मों से कमाई ही मुख्य स्रोत। 
 

नंबर 3
अक्षय कुमार
कमाई : 33.5 मिलियन डॉलर्स 
साल में चार से पांच फिल्में करना। कई कार्यक्रमों में शिरकत करना। इनवेस्टमेंट के लिए सही प्लान चुनना। यही कारण है कि अक्षय कुमार कमाई के मामले में अन्य बॉलीवुड सितारों से बहुत आगे हैं। 
 

नंबर 2
सलमान खान

कमाई : 37 मिलियन डॉलर्स 

भले ही सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई हो, लेकिन उन्होंने काफी पैसा कमाया और उन वितरकों को नुकसान का आधा पैसा भी दिया जिन्हें घाटा हुआ था। लोकप्रियता के मामले में सबसे आगे चल रहे सलमान फिलहाल कमाई के मामले में नंबर दो पर हैं। 
 
 

नंबर 1 
शाहरुख खान
कमाई : 38 मिलियन डॉलर्स 
शाहरुख खान से बेहतर पैसा कमाना बॉलीवुड में और कोई नहीं जानता। वे तब भी पैसा कमा रहे होते हैं जब वे नींद में रहते हैं। फिल्मों से, विज्ञापनों से, कार्यक्रमों से तो वे पैसा कमाते ही हैं, उनकी कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट से भी काफी आय होती है। 
ये भी पढ़ें
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नया ट्विस्ट