गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर
Last Updated : सोमवार, 10 नवंबर 2014 (14:42 IST)

बैंग बैंग या हैदर : बॉक्स ऑफिस पर कौन जीतेगा बाजी?

बैंग बैंग या हैदर : बॉक्स ऑफिस पर कौन जीतेगा बाजी? -
दो अक्टूबर वाले सप्ताह को 2014 का सबसे बेहतरीन सप्ताह माना जा सकता है। दिवाली वाले वीक में भी इतनी छुट्टियां नहीं हैं। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी, 3 को दशहरा, 4 को शनिवार, 5 को रविवार और 6 को ईद का अवकाश। पांच दिन का वीकेंड। इस दिन दो फिल्में प्रदर्शित होने जा रही हैं, बैंग बैंग तथा हैदर। इसे वर्ष की सबसे बड़ी टक्कर माना जा सकता है। 
 
कुछ वर्षों पहले एक शुक्रवार दो बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन आम बात थी। कई बार तो संख्या तीन या चार हो जाती थी, लेकिन मल्टीप्लेक्स के आने से व्यवसाय के समीकरण बदले हैं। पसंदीदा फिल्म के टिकट न मिलने की बात कम सुनने को मिलती है क्योंकि हर आधे घंटे में नया शो शुरू हो जाता है जिसका खामियाजा उस फिल्म को भुगतना पड़ता है जिसे दर्शक नहीं देखना चाहते हैं। पहले पसंदीदा फिल्म का टिकट न मिलने पर लोग दूसरी फिल्म देख लेते थे और इसी ओवरफ्लो की वजह से कुछ फिल्में चल निकलती थी। 
 
क्या बैंग बैंग और हैदर को एक ही दिन रिलीज करना ठीक है? इस बात पर बॉलीवुड में लंबी बहस चली। 'नहीं' की तरफ ज्यादातर लोग हैं क्योंकि 'बैंग बैंग' एक बड़े बजट की फिल्म है। मसाले से भरपूर। युवाओं को लुभाने वाली। फिल्म के पहले टीजर ने ऐसी धूम मचा दी‍ कि रितिक रोशन ने निर्णय ले लिया कि फिल्म को प्रमोशन की जरूरत नहीं है। न वे शहर दर शहर घूमे और न ही टीवी कार्यक्रमों में ठुमके लगा कर लोगों से फिल्म देखने की अपील करते नजर आए। 
 
वाकई फिल्म के प्रोमो और गानों ने धूम मचा दी है। रितिक और कैटरीना कैफ युवाओं के पसंदीदा सितारे हैं। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन की झलक मिलती है। सूत्र बताते हैं कि फिल्म की कीमत लगभग सवा सौ करोड़ रुपये है। इतनी भारी लागत वाली फिल्म को बिजनेस भी जबरदस्त करना होगा। केवल सौ करोड़ क्लब में शामिल होने से काम नहीं चलेगा। छुट्टियों का भरपूर लाभ फिल्म को मिलेगा और ज्यादातर दर्शकों की पहली प्राथमिकता 'बैंग बैंग' ही होगी। 
सभी जानते हैं कि यह हॉलीवुड फिल्म 'डे एंड नाइट' का रीमेक है। खास बात यह है कि 'डे एंड नाइट' दुनिया भर में सफलता मिली हो, लेकिन भारतीय दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था। वैसे फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का कहना है कि भारतीय दर्शकों की पसंद के मुताबिक उन्होंने बदलाव किए हैं। 
 
निर्देशक के रूप में सिद्धार्थ आनंद का नाम देख फिल्म की सफलता के प्रति संदेह होता है। बॉलीवुड में सिद्धार्थ आनंद ने ऐसा कोई तीर नहीं मारा है कि उन्हें सवा सौ करोड़ रुपये की फिल्म बनाने का भार सौंपा जाए। चार फिल्में उन्होंने बनाई हैं। सलाम नमस्ते (2005), ता रा रम पम (2007), बचना ऐ हसीनों (2008) और अंजाना अंजानी (2010)। सलाम नमस्ते को मामूली सफलता मिली, बाकी सभी फिल्में पिटी। यशराज फिल्म्स और साजिद नाडियाडवाला जैसे प्रतिष्ठित बैनर्स के लिए उन्होंने फिल्म बनाई जिसके लिए सितारों सहित तमाम सुविधाएं उन्हें मिली। बावजूद वे परिणाम नहीं दे सके। 
 
उनकी फिल्मों पर गौर किया जाए जो वे शहरी युवाओं के लिए फिल्में बनाते हैं, लेकिन बैंग बैंग केवल शहर या मल्टीप्लेक्स के बल पर सफल नहीं हो सकती। सिंगल स्क्रीन और बी तथा सी क्लास सेंटर्स के कलेक्शन भी फिल्म की सफलता के लिए मायने रखते हैं क्योंकि फिल्म की लागत बहुत ज्यादा है। फिर भी 'ओपनिंग' के मामले में कहा जा सकता है कि 'बैंग बैंग' 'हैदर' पर बहुत भारी पड़ेगी। पहला वीकेंड 90 करोड़ रुपये के ऊपर रहने की संभावना है जबकि पहले सप्ताह के कलेक्शन 130 रुपये करोड़ से ज्यादा रह सकते हैं। इसके बावजूद फिल्म को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 
 
दूसरी ओर हैदर विशाल भारद्वाज के मिजाज की फिल्म है। बॉक्स ऑफिस से परे रह कर वे फिल्म बनाते हैं। शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर जैसे सितारें फिल्म में हैं जिन्होंने बहुत कम पारिश्रमिक लेकर यह फिल्म की है। ये जरूरी भी है कि सितारे कम मेहनताना लेकर फिल्म करें ताकि फिल्म अपनी लागत बॉक्स ऑफिस से वसूल सके। 
 
शेक्सपियर द्वारा लिखित 'हेमलेट' से प्रेरित होकर विशाल ने 'हैदर' बनाई है। विशाल की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल तो नहीं रही है, लेकिन उनका भी एक दर्शक वर्ग है जिसका 'हैदर' को समर्थन मिल सकता है। फिल्म के कुछ गानें भी हिट रहे हैं। ओपनिंग जरूर 'बैंग बैंग' के मुकाबले फीकी रहेगी, लेकिन यदि दर्शकों को यह पसंद आती है तो फिल्म को छुट्टियों का लाभ मिलेगा। 'बैंग बैंग' के सामने 'हैदर' के रिलीज कर विशाल ने जुआ खेला है। बैंग बैंग के लगभग 3300 स्क्रीन्स के मुकाबले 'हैदर' को लगभग 1200 स्क्रीन्स में रिलीज किया जा रहा है जो कि सही नीति भी है। 'हैदर' के ट्रेलर में एक जबरदस्त ड्रामा छिपे होने का आभास मिलता है। इसमें शानदार अदाकारी और निर्देशन देखने को मिल सकता है। फिल्म का पहला वीकेंड बिजनेस लगभग 25 करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। 
 
फिलहाल ओपनिंग के मामले में तो 'हैदर' से 'बैंग बैंग' कहीं आगे खड़ी नजर आ रही है, लेकिन रेस में कौन जीतेगा इसका पता वक्त आने पर चलेगा। हालांकि बैंग बैंग के बराबर का कुल बिजनेस कर भी शाहिद सफल हो सकती है।