गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Baahubali, 300, Prabhash
Written By

बाहुबली है हॉलीवुड फिल्मों का जवाब

बाहुबली है हॉलीवुड फिल्मों का जवाब - Baahubali, 300, Prabhash
हॉलीवुड फिल्म 300 के एक्शन और बेहतरीन विजुअल इफेक्स्ट्स के दृश्यों ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' हॉलीवुड को 300 जैसी फिल्म के लिए जवाब है। भारतीय सिनेमा ने भी दुनिया को दिखा दिया है कि वो भी 300 जैसी जोरदार फिल्म बना सकता है।  
 
'बाहुबली' से यह साबित होता है कि भारतीय सिनेमा की प्रगति जबरदस्त है। इसमें अब हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देने की भी क्षमता है जो कुछ साल पहले तक नामुमकिन था। अगर आप के लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल है तो हम आपको हॉलीवुड फिल्म 300 और  'बाहुबली' के बीच बताएंगे कुछ खास समानताएं जिन्हें जानने पर आसानी से इस बात पर भरोसा करेंगे।    
हाई ऑक्टेन एक्शन
फिल्म 300 में एक्शन भरपूर था और बाहुबली में एक्शन की कोई कमी नहीं होगी। प्रभाष और राना बेझिझक मुश्किल से मुश्किल तलवारबाजी के दृश्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा दोनों ही अभिनेता घोड़े की सवारी करते हुए  कई सारे आदमियों से एक साथ मौर्चा लेते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बाहुबली में निश्चित तौर पर बेहतरीन तरीके से योजनाबद्ध किए हुए हाई क्वालिटी के एक्शन दृश्य हैं जैसी सिर्फ एक हॉलीवुड फिल्म से आशा होती है। 
 
कमाल का वीएफएक्स
बाहुबली में अभिनेता प्रभाष को पहाड़ से कूदते हुए दिखाया गया है जिसमें पीछे एक झरना बह रहा है। फिल्म में VFX (विज्यूअल इफेक्ट्स) तकनीक का जबरदस्त इस्तेमाल है और इसी के उपयोग से एक नवीन राज्य और  खूबसूरत महल का निर्माण किया गया है। एसएस राजामौली ने कई सालों की मेहनत के बाद फिल्म के विज्यूअल इफेक्टस को चुना और उन्हें पर्दे पर उकेरा है। 
 
 
चालाक पात्र
फिल्म 300 के बारे में सोचने पर 'एफीलेट्स ऑफ ट्राचिस' की याद आती है। फिल्म बाहुबली के 'बिज्जलादेव' की एक बांह कमजोर है और वह फिल्म 300 के 'एफीलेट्स ऑफ ट्राचिस' को भारतीय सिनेमा का जवाब है। इस किरदार को महान कलाकार नासेर ने निभाया और  इस तरह बिज्जलदेव दर्शकों के मन पर गहरा प्रभाव छोड़ता है। 
 
ग्लैमर 
तमन्ना भाटिया फिल्म में बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। तमन्ना की उपस्थिति फिल्म के ग्लैमर फेक्टर को अधिकतम स्तर तक बढ़ाती है। फिल्म में तमन्ना दर्शकों का ध्यान खींचती हैं और खूनखराबे और एक्शन के बीच कोमलता का अहसास पैदा करतीं है। अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया के फिल्म में होने से फिल्म का ग्लैमर हिस्सा  बेहतरीन तरीके से उभरकर आता है। इन दोनों की उपस्थिति फिल्म 300 की किंग लियोनिडस की पत्नी का किरदार निभाने वाली लेना हैडे को टक्कर देती है। 
 
देशभक्ति
फिल्म 300 किसी भी नागरिक के मन में राज्य के प्रति होने वाले प्रेम का सबसे बेहतरीन उदाहरण थी। फिल्म को मिला नाम 300 उन 300 स्पार्टस की बहादुरी और देशभक्ति को दिखाता था जो राज्य की रक्षा के लिए हजारों की संख्या में आई दुश्मन की सेना से लड़ते हैं। भारतीय फिल्म बाहुबली में भी अभिनेता प्रभाष और राना के साथ अपने लोग और राज्य की सुरक्षा के लिए लड़ते हैं। 
 
कड़ी मेहनत
प्रभाष और राना के कसे हुए शरीर की तारीफ न करना नामुमकिन है। दोनों ही अभिनेता अपने किरदारों  में पूरी तरह डूबे नजर आते हैं और उनकी बॉडी से साफ जाहिर है कि उन दोनों ने आठ महीनों तक कड़ी मेहनत करने के बाद खुद को फिल्म में अपने रोल के लिए काबिल बनाया है।  प्रभाष और राना फिल्म 300 के किंग लियोनिडस और उसके आदमियों से कही से भी कमतर नहीं दिख रहे हैं।