बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Akshay Kumar, Airlift, Ranjit Katiyal
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जनवरी 2016 (14:22 IST)

झूठ पर आधारित है अक्षय कुमार की 'एअरलिफ्ट'?

झूठ पर आधारित है अक्षय कुमार की 'एअरलिफ्ट'? - Akshay Kumar, Airlift, Ranjit Katiyal
ज्यादातर फिल्में काल्पनिक होती हैं, लेकिन जो फिल्म सच्ची घटनाओं पर या व्यक्ति विशेष पर आधारित होती हैं उसके प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से यह बात कही जाती है। 22 जनवरी को अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'एअरलिफ्ट' प्रदर्शित हो रही है जिसे सच्ची घटना पर आधारित बताया जा रहा है। 
 
दो अगस्त 1990 को खाड़ी युद्ध आरंभ हुआ। कुवैत में लगभग पौने दो लाख लोग फंस गए जिन्हें सुरक्षित भारत लाना बहुत बड़ी चुनौती थी। 'एअरलिफ्ट' के प्रचार में बताया जा रहा है कि रंजीत कटियाल नामक व्यक्ति ने इन भारतीयों को वहां से निकालने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन सवाल उठ खड़े हुए हैं कि क्या इस नाम का कोई व्यक्ति भी है जिसने इतना बड़ा काम किया। 
 
कुवैत में उस दौर के साक्षी और सक्रिय रहे पत्रकार, अधिकारी, एअर इंडिया के ऑफिसर्स का कहना है कि इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं था और न ही उसने ऐसा कारनामा किया। अक्षय कुमार भी कभी रंजीत कटियाल से नहीं मिले। अब वे कह रहे हैं कि असली व्यक्ति कोई और है। रंजीत तो फिल्मी नाम है। तो फिर असली व्यक्ति की पहचान को क्यों छिपाया जा रहा है जबकि उसने तो इतना बड़ा कारनामा किया है। 
वह कौन है? कहां है? इन बातों का उत्तर नहीं मिल रहा है जिससे सवाल पैदा होता है कि ‍क्या फिल्म का प्रचार झूठा है? क्या फिल्म चलाने के लिए झूठी तस्वीर पेश की जा रही है। यदि फिल्म काल्पनिक होती तो कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन प्रचार में इसे सच्ची घटना बताया जा रहा है जो कि गलत है। फिलहाल फिल्म से जुड़े लोग इस बारे में संतोषजनक बात नहीं बता सके हैं।