मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. 25 फिल्मों के नाम सितम्बर का महीना
Written By समय ताम्रकर

25 फिल्मों के नाम सितम्बर का महीना

The list of movies to be released in September | 25 फिल्मों के नाम सितम्बर का महीना
सितम्बर में बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं, लेकिन हर सप्ताह ऐसी फिल्में रिलीज हो रही हैं जो दिलचस्प नजर आ रही हैं। जो कंटेंट में मजबूत नजर आ रही हैं। यह महीना पांच शुक्रवार के साथ आ रहा है। 
 
दो सितम्बर को एक-दो नहीं बल्कि पूरी नौ फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। कुछ फिल्में आगे-पीछे हो सकती हैं क्योंकि सभी को थिएटर्स मिलना मुश्किल है। नाम जान लीजिए- अकीरा, ये तो टू मच हो गया, आयलैंड सिटी, सनशाइन म्युजिक टूर्स एण्ड ट्रेवल्स, डार्क चॉकलेट, चापेकर ब्रदर्स, टूडे इज़ लास्ट नाइट, अमफॉर्मिंग, और रणचंडी (डब)। इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा अकीरा को लेकर है। सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है जिन्होंने हिंदी में गजनी और हॉलिडे जैसी फिल्में बनाई हैं। सोनाक्षी एक्शन करती नजर आएंगे जबकि जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप खलनायकी के रंग दिखाएंगे। इसके अलावा आयलैंड सिटी और डार्क चॉकलेट भी ध्यान खींचती है। इंद्राणी मुखर्जी के चर्चित मामले पर 'डार्क चॉकलेट' आधारित है। चापेकर ब्रदर्स का भी थोड़ा नाम रिलीज के पहले हुआ है।  
9 सितम्बर को बार बार देखो, फ्रीकी अली, दिल साला सनकी, एक कहानी जूली की, रेअर एण्ड डेअर सिक्स एक्स और मेरा क्या कसूर का प्रदर्शन होगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की 'बार बार देखो' की चर्चा सबसे ज्यादा है। कैटरीना को एक हिट की सख्त जरूरत है और युवा सिद्धार्थ के सहारे उन्होंने उम्मीद बांध रखी है। युवाओं में इस फिल्म को लेकर खासा क्रेज है। बाकी फिल्मों को देखा जाए या न देखा जाए इसके लिए रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। 
 
16 सितंबर को दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं और दोनों को बड़ी फिल्म माना जा सकता है। अमिताभ बच्चन अभिनीत 'पिंक' का ट्रेलर खासा पसंद किया गया है और यह एक अलग ही फिल्म लग रही है। दूसरी ओर अपने गिरते करियर को थामने के लिए इमरान हाशमी ने हॉरर और लोकप्रिय सीरिज़ 'राज़' का सहारा लिया है। 'राज़ रीबूट' के जरिये वे चमत्कार की आशा लगाए बैठे हैं। 
 
23 सितम्बर को बेंजो, वाह ताज़, एक था हीरो, डेज़ ऑफ तफरी और प्यार का दिल लव डे रिलीज होंगी। यह वीक सितंबर महीना का सबसे कमजोर सप्ताह है। हालांकि 'बेंजो' सरप्राइज दे सकती है जिसमें रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी लीड रोल में हैं। 
 
महेंद्र सिंह धोनी पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' का इंतजार क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर आशा जगाता है कि अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी। निर्देशक रूप में नीरज पांडे का नाम सामने हैं जो 'ए वेडनेस डे', 'बेबी' और 'स्पेशल 26' जैसी फिल्मों के जरिये अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। इस फिल्म के सामने बेईमान लव और 3 नवम्बर हैं। बेईमान लव में सनी लियोन हैं जिनकी चमक बहुत कम हो चुकी है। 
 
सितंबर में लगभग 25 फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है। संभव है कि कुछ आगे बढ़ जाए और कुछ नई जुड़ जाएं। 
ये भी पढ़ें
'ऐ दिल है मुश्किल' का ट्रेलर देख अजय देवगन हुए रिलैक्स!