शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. 200 Crore Club, Sultan, Salman Khan
Written By

200 करोड़ क्लब... कौन है किंग...कौन क्वीन...रोचक बातें

200 करोड़ क्लब... कौन है किंग...कौन क्वीन...रोचक बातें - 200 Crore Club, Sultan, Salman Khan
बॉलीवुड में तीन क्लब हैं। 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ क्लब। वह दिन दूर नहीं जब 400 और 500 करोड़ के क्लब भी खुल जाएंगे। फिलहाल बात करेंगे 200 करोड़ क्लब की। इस क्लब का सबसे ताजा सदस्य है 'सुल्तान' जिसने हाल ही में एंट्री ली है। सुल्तान सहित इस क्लब में 10 फिल्में शामिल हो गई हैं। जो अन्य फिल्में इस क्लब में शामिल हैं वे हैं पीके, बजरंगी भाईजान, धूम 3, कृष 3, किक, चेन्नई एक्सप्रेस, प्रेम रतन धन पायो, 3 इडियट्स और हैम्पी न्यू ईयर। 3 इडियट्स ऐसी पहली फिल्म थी जिसने दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया। इस फिल्म का रिकॉर्ड लगभग साढ़े तीन साल तक अन्य फिल्मों के लिए चुनौती रहा। आखिरकार चेन्नई एक्सप्रेस ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा।
कौन है किंग... अगले पेज पर 
 
 

नि:संदेह 200 करोड़ क्लब के सुल्तान भी सलमान खान हैं। उनकी चार फिल्में (सुल्तान, किक, बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो) इस क्लब में शामिल हैं। उनसे थोड़ा पीछे आमिर खान हैं। उनकी तीन फिल्में (3 इडियट्स, पीके और धूम 3) क्लब की शोभा बढ़ा रही हैं। दो फिल्मों (चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर) के साथ शाहरुख तीसरे नंबर पर हैं। रितिक रोशन एक फिल्म (कृष 3) के साथ चौथे नंबर पर हैं। ये मात्र चार हीरो ही ऐसे हैं जिनकी फिल्में दो सौ करोड़ क्लब में शामिल हैं। अक्षय कुमार, अजय देवगन अब तक उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए इससे साबित होता है कि इस क्लब में शामिल होना कितना कठिन है। 
कौन है क्वीन... अगले पेज पर 
 
 

जहां तक हीरोइनों का सवाल है तो सात हीरोइनों की फिल्में इस क्लब में शामिल हैं। सबसे आगे हैं अनुष्का शर्मा, करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण। इन तीनों की दो-दो फिल्में 200 करोड़ क्लब का हिस्सा है जबकि कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, जैकलीन फर्नांडिस और सोनम कपूर की एक-एक फिल्म इस क्लब की शान बढ़ा रही है। 
निर्देशकों की बात... अगले पेज पर 
 

हीरो-हीरोइन की बात की है तो निर्देशकों की भी बात कर ली जाए। जानकर आप आश्चर्य करेंगे कि राजकुमार हिरानी एकमात्र ऐसे निर्देशक हैं जिनकी दो फिल्में इस क्लब में शामिल हैं। हिरानी की फिल्म संदेश लिए होती हैं। उनमें टिपिकल बॉलीवुड फॉर्मूले उसमें नदारद होते हैं। इसके बावजूद उनकी दो फिल्म शामिल होना इस बात का सूचक है कि दर्शक अच्छी फिल्मों को तवज्जो देते हैं। कबीर खान, विजय कृष्ण आचार्य, राकेश रोशन, साजिद नाडियाडवाला, रोहित शेट्टी, सूरज बड़जात्या, अली अब्बास ज़फर और फराह खान की एक-एक फिल्म 200 करोड़ क्लब की सदस्य हैं। 
किस फिल्म ने कितना लिया वक्त... अगले पेज पर

सबसे कम समय सुल्तान ने लिया। मात्र सात दिन में यह फिल्म 200 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई। पीके, बजरंगी भाईजान और धूम 3 ने नौ दिन का समय लिया। कृष 3 को दस तो किक को 11 दिन लगे। प्रेम रतन धन पायो ने 14, चेन्नई एक्सप्रेस ने 15 और हैप्पी न्यू ईयर ने 29 दिन का समय लिया। सबसे ज्यादा समय लिया 3 इडियट्स ने। 70 दिनों में इस फिल्म ने 200 करोड़ का सफर तय किया। 
ये भी पढ़ें
Box Office : कैसा रहा सुल्तान का नौवां दिन