बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. 10 Interesting Facts About Hindi Film Brothers
Written By

फिल्म 'ब्रदर्स' के बारे में 10 रोचक बातें

फिल्म 'ब्रदर्स' के बारे में 10 रोचक बातें - 10 Interesting Facts About Hindi Film Brothers
1
'ब्रदर्स' में अक्षय जैसे सुपरस्टार के साथ एक्शन करने से पहले सिद्धार्थ बहुत नर्वस थे। अक्षय उन्हें पंजाबी में जोक्स सुनाते थे ताकि माहौल हल्का हो। सिद्दार्थ की दिली इच्छा है कि वह भी अक्षय की तरह जोक्स सुनाने में महारत हासिल कर पाएं। 
 
2
 'ब्रदर्स' में कॉमेडी बिलकुल नहीं है। सभी कलाकार गंभीर रहते थे, लेकिन अक्षय माहौल हल्का रखने की कोशिश करते थे। जैकी श्रॉफ के साथ एक इमोशनल सीन करते समय अक्षय को उनसे गले मिलना था। जब जैकी श्रॉफ से अक्षय अलग हुए तो जैकी की शर्ट के सारे बटन खुले हुए थे। जाहिर सी बात है कि यह काम अक्षय का था। 
 

3
फिल्म में करीना कपूर पर एक आइटम सांग फिल्माया गया है जिसके सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं। उन्हें निर्देशक ने हिदायत दी थी कि कैरेक्टर के मुताबिक उन्हें करीना कपूर को देखना नहीं है, लेकिन करीना इतनी आकर्षक नजर आ रही थीं कि सिद्धार्थ के लिए करीना पर से आंख हटाना मुश्किल हो रहा था। 

4
सेट पर अक्षय हमेशा मौज-मस्ती के मूड में रहते हैं। 'ब्रदर्स' के सेट पर वे सभी के फोन छुपा देते थे और उन फोन से किसी को भी अजीब मैसेज कर देते थे, जैसे मैं आप से प्यार करता हूं। 

5
सिद्धार्थ मलहोत्रा के अनुसार फिल्म की शूटिंग के समय कैमरे के सामने मिक्सड मार्शल आर्ट्स करना बहुत मुश्किल काम था।

6
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के दृश्यों को फिल्माना भी बहुत मुश्किल काम है। अक्षय के अनुसार अगर आप एक पंच मिस कर देते हैं या ब्लॉक करना भूल जाएं गहरी चोट लग सकती है। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में फिजिकल फिटनेस के अलावा मेंटल टफनेस भी जरूरी है।

7
चेहरे पर चोट के निशान हटाने के लिए कई बार कलाकारों को 15 मिनिट तक बर्फ के ठंडे पानी में नहाना पड़ता था। 
8
फिल्म के एक गाने के अंत में विश्व के बहुत से अंतराष्ट्रीय स्तर के फाइटर स्पेशल अपियरेंस में दिखाई देंगे जो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और प्रोफेशनल रेसलिंग कंपनी की फाइट में हिस्सा लेने आते हैं। 

9
फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'वारियर' की ऑफिशियल रीमेक है। वारियर 2011 में स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म थी। 
 
10
फिल्म में दोनों भाई डेविड (अक्षय) और मोंटी (सिद्धार्थ) को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के दो अलग पक्षों में काबिल बताया गया है। जहां डेविड का टेक्नीकल हिस्सा मजबूत है मोंटी ताकत के इस्तेमाल से फाइट करता है।