शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 11 अक्टूबर 2015 (16:50 IST)

मोदी के भाषणों के सीधे प्रसारण पर रोक की मांग

मोदी के भाषणों के सीधे प्रसारण पर रोक की मांग - Narendra Modi
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ रहे महागठबंधन के नेताओं ने आज चुनाव आयोग से मतदान के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषणों का सीधा प्रसारण करने पर रोक लगाने की मांग की।

आयोग को इस आशय का ज्ञापन सौंपने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन, जनता दल यू के सांसद केसी त्यागी तथा पवन कुमार वर्मा ने कहा कि यदि मतदान के दिन मोदी की चुनावी सभाओं का सीधा प्रसारण होता है तो इससे मतदाता प्रभावित होगा और ऐसा करना आचार संहिता का उल्लंघन है।

ज्ञापन में कहा गया है 12 और 16 अक्टूबर को राज्य में पहले और दूसरे चरण के लिए 81 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है और इस दौरान मोदी बिहार में चुनावी रैलियां कर सकते हैं।

इन रैलियों से मतदान के दिन उनके भाषणों का सीधा प्रसारण होने की उम्मीद है और यदि उनकी चुनावी रैलियों का सीधा प्रसारण होता है तो इसे मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास माना जाएगा जो आचार संहिता का उल्लंघन होगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि आयोग बिहार में निष्पक्ष मतदान सुनश्चित करेंगे और किसी भी दल द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने देंगे।

गठबंधन के नेताओं ने आयोग से यह भी मांग की कि मतदान के लिए आखिरी 48 घंटे में प्रधानमंत्री को बिहार में चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं दें। (वार्ता)