गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. Lalu Yadav
Written By
Last Modified: पटना , मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (19:08 IST)

लालू ने भाजपा नेताओं को कहा 'कुत्ता पालक'

लालू ने भाजपा नेताओं को कहा 'कुत्ता पालक' - Lalu Yadav
पटना। गोमांस के विवाद को लेकर चले तीखे आरोप-प्रत्यारोप में शामिल होते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को भाजपा पर हमला किया और कहा कि कुत्ता पालकों को गाय पालकों को शिक्षा नहीं देनी चाहिए।
 
लालू प्रसाद ने एक ट्वीट में कहा कि जो लोग कुत्ता पालते हैं उन्हें गाय पालकों को शिक्षा नहीं देनी चाहिए। भाजपा के लोगों के घर में गायें नहीं बंधी होतीं बल्कि कुत्ते बंधे होते हैं और घर के बाहर लिखा होता है ‘कुत्तों से सावधान'।
 
उन्होंने कहा कि 'जो पाखंडी ‘गउ माता’ की बात करते हैं उनसे पूछा जाना चाहिए कि उनमें से कितनों के पास गौशाला है? उनकी गौशाला में किसी भी दिन सौ से 500 गायें होती हैं। 
 
राजद सुप्रीमो ने भाजपा नेताओं पर प्रहार करते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वाली पार्टी के इन लोगों की हार निश्चित है, इनका कोई एजेंडा नहीं है और इसलिए वे सांप्रदायिक एजेंडे पर चल रहे हैं।
 
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तेज प्रहार करते हुए उन्होंने पूछा कि भाजपा का विकास का एजेंडा कहां है? शाह को जुमला बाबू बताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लोग आपके ‘टुच्चा करतूत’ से अच्छी तरह वाकिफ हैं। (भाषा)