बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. भोपाल
  4. Madhya Pradesh Education Center, 5th exam, 8th exam
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (17:04 IST)

शाला स्तर पर होगी 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा

शाला स्तर पर होगी 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा - Madhya Pradesh Education Center, 5th exam, 8th exam
भोपाल। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार वर्ष 2016-17 की कक्षा 5वीं तथा 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शाला स्तर पर आयोजित की जाएंगी तथा प्रश्न पत्र का निर्माण राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा किया जाएगा। 
परीक्षा केन्द्राध्यक्ष संकुल केन्द्र के अंतर्गत आठ किलोमीटर की परिधि में स्थित अन्य शाला के प्रधानाध्यापक तथा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुमोदन उपरांत संकुल केन्द्र प्राचार्य नियुक्त करेंगे। कक्षा 5वीं एवं 8वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संकुल स्तर पर किया जाएगा।
   
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक संकुल के अंदर आने वाली प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की उत्तर पुस्तिकाएं दूसरे संकुल केन्द्र में मूल्यांकन के लिए भेजी जाएंगी। कक्षा 5वीं एवं 8वीं के स्वाध्यायी परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। (वार्ता)