शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By WD

कोमल त्वचा के लिए कॉफी फेस पैक

आपके पसंदीदा पेय भी फेस पैक के रूप में काम करेंगे... जानिए कैसे?

कोमल त्वचा के लिए कॉफी फेस पैक -
अपने कॉफी के दीवाने साथी को अपने प्रति आकर्षित करने के लिए इन कॉफी फेस पैक का प्रयोग करें।

ह बनाने में आसान तो हैं ही और अमूमन कॉफी हर किसी के घर में उपलब्ध हो जाती है!



FILE


हनी-कॉफी पैक :

हमें कॉफी और शहद बहुत पसंद हैं! और दोनों को मिलाने पर सोचिए हमें कितना लाजवाब पेस्ट मिलेगा। खूबसूरत, नरम त्वचा पाने के लिए प्रत्येक की 1-1 चम्मच मिलाएं और अपने चेहरे पर लगा लें। सूखने के बाद इसे धो लें।

FILE


कोको-कॉफी पैक :

इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है! यदि इस कॉम्बो के बारे में सोचकर आपके मुंह में पानी आ रहा है तो सोचिए ये आपके चेहरे के लिए क्या कर सकते हैं! कोको और कॉफी दोनों एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और थोड़ा-सा शहद (एक और एंटीऑक्सीडेंट) का उपयोग करके यह पेस्ट लगाकर आप अपनी त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ आप पूरे दिन की जमा गंदगी भी साफ कर सकेंगे...

FILE


सूखी त्वचा के लिए पैक :

कॉफी पाउडर के साथ जरा-से जैतून के तेल का मिश्रण करके आपको सूखी त्वचा के लिए एक उपयोगी उपाय मिल जाएगा। बस इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। पैक को सूखने न दें, गीला रहे तब ही इसे धो लें।