शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
  6. आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे आसान ब्यूटी टिप्स
Written By WD

आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे आसान ब्यूटी टिप्स

ब्यूटी केयर टिप्स : कॉस्मेटिक गाइड बनाएं आपको खूबसूरत

Beauty Care Tips | आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे आसान ब्यूटी टिप्स
वैसे तो आजकल मार्केट में मल्टीपरपज कॉस्मेटिक्स उपलब्ध हैं, जैसे कि मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीनयुक्त फाउंडेशन, थ्री इन वन लिपस्टिक, ग्लास और टिंट। लेकिन थोड़ा-सा ट्रिक अप्लाई करें तो आप अपने रेग्युलर कॉस्मेटिक्स को भी मल्टीपरपज बना सकती हैं।

1. फाउंडेश

* इसे आप मॉइश्चराइजर, प्राइमर या हाईलाइटर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
* मॉइश्चराइजर में थोड़ा-सा फाउंडेशन मिक्स करके अप्लाई करें। इससे आपको परफेक्ट फिनिश्ड लुक मिलेगा।
* आई शेडो लगाने से पहले फाउंडेशन को आईलिड पर प्राइमर की तरह यूज करें। इसके लिए फाउंडेशन के डॉट्स लिड पर अप्लाई करें और अच्छी तरह ब्लैंड करें।

FILE


2. लिपस्टि

* इसे आप ब्लश ऑन या लिप टिंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
* गालों पर थोड़ा-सा लिपस्टिक डैब करें और उंगलियों से ब्लैंड करें। इससे आपको ब्लश ऑन वाला इफेक्ट मिलेगा।
* पिंक और कोरल इस सीजन का हॉट ट्रेंड है।
* इसके अलावा बोल्ड शेड की लिपस्टिक को आप शियर टिंट की तरह यूज कर सकती हैं।

FILE


3. लिप लाइनर

* इसे आप हाईलाइटर की तरह यूज करें।
* रेग्युलर लुक के लिए पतली लाइन ड्रॉ करें और ग्लैमरस लुक के लिए ब्राइट कलर्ड लिप लाइनर चुनें।

FILE


4. आई पेंसि

* आई पेंसिल को आई लिड पर स्मज करें, इससे आपको आई शैडो वाला लुक मिलेगा।
* अगर आई पेंसिल का कलर पिंक, रेड, ऑरेंज या ब्राउन है तो आप इसे लिप लाइनर के तौर पर भी यूज करें।

FILE


5. आई शैड

* आईब्रो फिलर, ब्लश, आई लाइनर, हाईलाइटर, आई शैडो का यूज कई तरह से किया जा सकता है।
* अगर आईब्रो घने नहीं हैं तो आई शैडो को फिलर के तौर पर यूज करके उन्हें घना लुक दिया जा सकता है।


FILE


6. आई लाइन

* स्मोकी लुक के लिए आई लाइनर को आंखों की क्रीज पर ब्लैंड कर दें।
* व्हाइट आई लाइनर को कंट्रास कलर से कॉम्प्लीमेंट करें।


FILE


7. हाईलाइट

* मेकअप को शियर इफेक्ट देना चाहती हैं तो फाउंडेशन में हाईलाइटर मिक्स करके अप्लाई करें।
* लिपस्टिक पर हाईलाइटर अप्लाई करें, इससे लिपस्टिक को शाइनी और खूबसूरत लुक मिलेगा।