मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Different Looks For Marriage Functions
Written By WD

शादी की हर रस्म में दिखें अलग, जानें 5 टिप्स

शादी की हर रस्म में दिखें अलग, जानें 5 टिप्स - Different Looks For Marriage Functions
शादी-विवाह का मौसम शुरू हो चुका है और शादी वाले घरों में तैयारि‍यां भी पूरी हो गई है। बेशक आपने शादी की हर रस्म के लिए अलग-अलग खूबसूरत लिबास तैयार रखे होंगे, लेकिन हर रस्म में लिबास के साथ आपका मेकअप भी तो अलग होना चाहिए न। तभी तो जगमगाएगा आपके चेहरे का नूर, और चार चांद लगेंगे शादी की हर रस्म में। 

 
 
हालांकि मेकअप करने का तरीका एक-सा होता है, बस आप इसे रस्मों की महत्ता और माहौल के अनुसार हल्का-गाढ़ा, सामान्य या आकर्षक बना सकते हैं और कुछ तरीकों में बदलाव कर सकते हैं। 
1 हल्दी की रस्म - हल्दी की रस्म में आप पीले या सफेद रंग के कपड़े पहन सकती हैं, लेकिन इस रस्म में मेकअप न ही करें तो अच्छा होगा। क्योंकि मेकअप उत्पादों में मौजूद केमिकल हल्की के साथ मिलकर आपकी त्वचा को काला कर सकता है। ऐसे में आपकी त्वचा खराब हो सकती है, और फोटो भी अच्छे नहीं आते।

हल्दी में आप सिर्फ हल्की-सी लिपस्ट‍िक या ग्लॉस लगाएं, साथ ही काजल, लाइनर और मस्कारा लगा सकते हैं। हां खूबसूरत दिखने के लिए आप फूलों से बने गहने पहन सकती हैं, इससे बगैर मेकअप के ही रूप दमकता नजर आएगा।

2 मेहंदी की रस्म - मेंहदी की रस्म में हल्का मेकअप ही ठीक रहेगा। चूंकि यह घर-परिवार के सदस्यों के बीच ही मनाई जाती है, या फिर खास मेहमानों के साथ इसलिए इसमें भारी मेकअप ठीक नहीं लगता। 

इसके लिए आप पहले मॉश्चराइजर लगाएं और फिर त्वचा के रंग से मिलते रंग का फाउंडेशन लगाएं। इसपर लूज पाउडर या ट्रांसल्यूशन पाउडर लगाएं। इससे चेहरे पर ग्लो आएगा। अब हल्के गुलाबी, पीच जैसे रंग चुनकर आई शैडो और ब्लशर लगाएं और ऐसे ही नेचुरल रंग की लिपस्ट‍िक लगाएं। चाहें तो कलरफुल काजल व लाइनर लगा सकती हैं।

3 संगीत - संगीत की महफिल शादी की अहम रस्मों में से एक है, जब परिवार और करीबी लोगों के साथ अन्य मेहमान भी होते हैं। इस शाम नाच-गाने का कार्यक्रम होता है, तो पसीना आना भी स्वभाविक है। मेकअप खराब न हो इसके लिए वॉटरप्रूफ मेकअप उत्पादों का प्रयोग करें। साथ ही अपने परि‍धान से मैच करता हुआ आई शेडो लगाएं। फिर काजल और आईलाइनर लगाएं, और आखि‍र में मस्कारा लगाएं।

अब ड्रेस और गहरों के अनुसार जो रंग सूट करे उस रंग की लिपस्टिक लगा लें और नाक, ठुड्डी व चेहरे के हड्डी वाले स्थान को लाइट कलर से उभारें और दबे हुए हिस्सों पर गहरा ब्लशर लगाएं। लिपस्ट‍िक के रंग के अनुसार हल्के लिपस्टि‍क पर ग्लॉस लगाएं ताकिे होंठों की चमक बढ़ जाए।

4 शादी की रस्म - शादी की रस्म में पारंपरिक रूप से तैयार होना ज्यादा अच्छा लगता है। इस दिन मेकअप के लिए पहले बेस लगाएं, फिर ब्राउन के साथ पिंक या गोल्डन आई शेडो मिक्स करके लगाएं। फिर आंखों में डार्क काजल और ऐसा ही लाइनर लगाएं। इससे आंखे पारंपरिक रूप से कजरारी लगेंगी।

ब्लशऑन में भी ड्रेस से मैच करते डार्क रंगों का ही इस्तेमाल करें, लेकिन इन्हें हल्का करे लगाएं।  लिपस्ट‍िक के लिए लाल या मरून कलर सबसे बेहतर होगा। माथे की बिंदी लिक्वि‍ड रंगों से लगाएं। 
5  रिसेप्शन - इस दिन सारे मेहमान एक साथ कार्यक्रम में मौजूद होते हैं और यह बेहद खास मौका होता है। इसलिए आपको शादी की बाकी रस्मों से जरा अलग हटके दिखना होता है। थोड़ा पारंपरिक और थोड़ा मॉडर्न। चूंकि रिसेप्शन कार्यक्रम शाम या रात के समय होता है, इसलिए हैवी मेकअप करना सही होगा। पहले बेस लगाएं फिर ड्रेस के रंग से मिलता आईशेडो और लिपस्ट‍िक।
 
आईब्रो से ठीक नीचे सिल्वर या गोल्डन शिमर से हाईलाइट करें। नाक को भी इसी से हाइलाईट करें। नाक के मुख्य भाग पर शि‍मर से पतली-सी लकीर बनाकर उसे फैला लें। इससे नाक तीखी और चमकती हुई दिखेगी। अब आंखों में काजल, लाइनर, मस्कारा लगाकर ब्लशऑन लगाएं और सिल्वर या गोल्डन शि‍मर से हाईलाइट करें। लिपस्ट‍िक भी शाईन वाली हो या फिर लिपग्लॉस लगाएं।

 पुराने जूतों को नया बनाने में वैसलीन आपकी सहायता कर सकता है। थोड़ा सा वैसलीन अपने जूतों पर रगड़ कर देखिए, जूते चमकने लगेंगे और बिल्कुल नए जैसे दिखाई देंगे ।
9  वैसलीन को आप मेक-अप रि‍मूवर की तरह उपयोग कर सकते हैं। अपना मेकअप साफ करने के लिए बस थोड़ा सा वैसलीन लगाकर, रूई से साफ कर लें, और चेहरा धो लें। इससे अपकी त्वचा नर्म भी हो जाएगी। 

10 शरीर के किसी भाग में या नाखून के आसपास की चमड़ी निकलने या खिंच जाने पर वैसलीन लगाकर आप त्वचा को समान कर सकते हैं।


11  बालों को कलर करते वक्त, हेयर लाइन के पास अच्छी तरह से वैसलीन लगा लें। इससे डाई आपकी त्वचा पर नहीं लगेगा और आपकी त्वचा सुरक्षित रहेगी।

12  शेविंग करने के बाद चेहरे पर वैसलीन का प्रयोग, त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करेगा और रूखापन भी गायब हो जाएगा। इसके अलावा यह आपके चेहरे पर चमक भी लाएगा। 
 

13  अगर आप नहाने का असली आनंद लेना चाहते हैं, तो वैसलीन में थोड़ा समुद्री नमक मिलाकर शरीर पर मसाज करें, फिर हल्के गुनगुने पानी से नहा लें। आप  पहले से ज्यादा तरोताजा और रेशमी नर्म एहसास  से भर जाएंगे। 

14  अगर ईयरिंग्स पहनते वक्त आसानी से कान के अंदर नहीं जा पा रहे, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस थोड़ा सा वैसलीन लगा दीजिए, और बड़ी आसानी से ईयरिंग्स पहन लीजिए। 
 
15  अगर आप अपने आईशेडो या ब्लशर को पाउडर की तरह प्रयोग करके बोर हो गई हैं, और क्रीमी शेड चाहती हैं, तो आपको बस इतना करना है, कि पुराने आईशेडो या ब्लशर में वैसलीन मिला दें। लीजिए बन गया क्रीमी शेड ।

16  किसी फंक्शन या पार्टी में जा रही हैं, और दांतों में लिपस्ट‍िक नहीं लगने देना चाहती, तो दांतों पर थोड़ा सा वैसलीन लगा लें। इससे उनपर लिपस्ट‍िक का रंग भी नहीं लगेगा, और उनकी चमक भी बढ़ जाएगी। ब्यूटी कॉम्पिटिशन में भी यह तरीका आजमाया जाता है।
 
17 आप प्लकर से अपनी आई-ब्रो बना रहीं है, तो जरा सा वैसलीन लगा लें। बाल ठीक से निकल भी जाएंगे, और आपकी त्वचा मुलायम बनी रहेगी, वह भी बिना दर्द के ।

18  जब भी कोई पुरानी नेल पॉलिश लगानी होती है, तो उसका ढक्कन खोलने के लिए मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि वह जाम हो जाता है। इससे बचने के लिए ढक्कन में अंदर की तरफ थोड़ा वैसलीन लगा दीजिए, अगली बार ढक्कन आसानी से खुल जाएगी। 
 
19  अपनी आई-ब्रो को शाइनी बनाने के लिए भी आप वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं, तुरंत चमक आ जाएगी। इसके अलावा यह बालों में चमक और उनकी उलझन सुलझाने के लिए भी बेहद कारगर है

20   फटी और रूखी एड़ियों को बेहतर बनाने का एक अच्छा विकल्प है वैसलीन। इसमें विटामिन- सी कैप्सूल मिलाकर लगाने से आपकी एड़ियों की दरारें तो भर ही जाएंगी, साथ ही वे नर्म मुलायम और चमकदार हो जाएंगी।
 
ये भी पढ़ें
खुलकर खाएं आटे के लो फैट लड्‍डू, नहीं बढ़ेगा मोटापा...