शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. black cardamom benefits in winters
Written By

सर्दियों में बड़ी इलायची खाने से सेहत ही नहीं सौन्दर्य लाभ भी होगा

सर्दियों में बड़ी इलायची खाने से सेहत ही नहीं सौन्दर्य लाभ भी होगा - black cardamom benefits in winters
बड़ी इलायची को आमतौर पर भोजन पकाते हुए इस्तेमाल किया जाता है, जहां एक ओर ये खाने का स्वाद बढ़ती है। वहीं दूसरी ओर इसे खाने से आप कई बीमारियों से निजात पा सकते है। 
 
आइए, जानते हैं बड़ी इलायची खाने से मिलने वाले सेहत और सौन्दर्य लाभ -  
 
1. सर्दियों के मौसम में खांसी-जुकाम हो जाने पर बड़ी इलायची की चाय या इसका काढ़ा बनाकर पीने से ठंड से राहत मिलती है।
 
2. बड़ी इलायची शरीर में जाकर एक डिटॉक्सीफायर का काम करती है। ये आपके शरीर से कैफीन और विषैले पदार्थों को बाहर निकाल फेकती है। इसका प्रभाव आपके चेहरे पर भी दिखता है और त्वचा में निखार आ जाता है। 
 
3. बड़ी इलायची में इस तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो कि कैंसर के मरीज को फायदा पहुंचाते है।
 
4. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेटिव आपके सिर की त्वचा को पोषण देते है जिस वजह से बाल मजबूत होने लगते है।
 
5. यदि किसी को जल्द ही थकान, तनाव व घबराहट होती है, तो बड़ी इलायची को पीस कर, शहद में मिलाकर लेने से फायदा होगा। 
 
6. सिर दर्द होने पर भी बड़ी इलायची का सेवन लाभदायक होता है।
ये भी पढ़ें
हरे प्याज की चटपटी खस्ता कचौरी, टेस्ट ऐसा कि अंगुलियां चाटते रह जाओगे