गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Beauty Tips
Written By WD

रूखी त्वचा में लाभदायक 5 बेहतरीन फेसपैक

रूखी त्वचा में लाभदायक 5 बेहतरीन फेसपैक - Beauty Tips
चेहरे की त्वचा को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं। लेकिन अक्सर इनका प्रयोग त्वचा के प्रकार के अनुसार नहीं किया जाता सुंदर, दमकती त्वचा के लिए इन तरीकों को त्वचा के प्रकार के अनुसार आजमाना चाहिएअगर आपकी त्वचा रूखी है, तो आपको वही फेसपैक उपयोग करना चाहिए जो आपकी त्वचा को सूट करे, अन्यथा इसके विपरीत परिणाम भी हो सकते हैं। 
 
रूखी त्वचा की देखभाल करना आसान काम नहीं है। लेकिन यहां बताए जा रहे फेसपैक का प्रयोग करने पर आपको अपनी त्वचा की देखभाल में काफी मदद मिल सकती है और आप पा सकती हैं प्राकृतिक रूप से दमकती त्वचा -

1 रूखी त्वचा को नमी की आवश्कता होती है। इसके लिए आधा कप केला और पपीता, थोड़ी मात्रा में तरबूज और गाजर, गुलाबजल, ग्लिसरीन, और आधा चम्मच मलाई को एक साथ पीस लें। अब चेहरे को धोकर भाप लें, और फलों से बनाए गए इस पैक को चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक मसाज करें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। 

 
2  नियमित तौर पर त्वचा की देखभाल के लिए केले को मैश करके उसमें शहद मिलकर चेहरे पर लगाया जा सकता है। इसे बीस मिनट तक चेहरे पर लगाकर धो लें। इससे त्वचा में प्राकृतिक नमी बनी रहेगी और कसाव के साथ-साथ चमक भी आएगी।

3  अंडे के सफेद भाग को दही और शहद के साथ मिलाकर फेसपैक तैयार करें। अब इस पैक को लगभग 20 मिनट चेहरे पर लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा का रूखापन खत्म हो जाएगा और चेहरा दमकने लगेगा।
 
4  मेथी की हरी पत्तियों को पीसकर प्रतिदिन रात के समय चेहरे पर लगाएं और सुबह उठकर इसे गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा नियमित रूप से करने पर चेहरे की अधिकांया परेशानियां दूर हो जाएंगी और रंग भी साफ होगा।

5  रूखी त्वचा होने के कारण आपको स्क्रब करते समय भी काफी सावधानी रखनी चाहिए। स्क्रबिंग के लिए आप जैतून के तेल में चोकर मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा तेल में शक्कर मिलाकर भी स्क्रब किया जा सकता है।