गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Beauty Benefits Of Turmeric
Written By प्रीति सोनी

हल्दी से निखरेगा रूप, पढ़ें 5 करिश्माई टिप्स

हल्दी से निखरेगा रूप, पढ़ें 5 करिश्माई टिप्स - Beauty Benefits Of Turmeric
गरबा कर रहे हों या फिर शादी ब्याह की रस्में हों, खूबसूरत दिखने के लिए बस हल्दी का प्रयोग ही आपके चेहरे पर रौनक ला सकता है। जानिए 5 टिप्स, कैसे कर सकते हैं हल्दी का प्रयोग, रूप निखारने में ... 


1 चेहरे की अंदर तक सफाई के लिए मलाई के साथ-साथ हल्दी का प्रयोग किया जाता है। मलाई में एक चुटकी हल्दी से बने इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह मसाज करने के बाद रूई से साफ कर लें और बाद में हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। 
2 बेसन और कच्चे दूध से उबटन तैयार करें इसमें एक चुटकी या मात्रा के अनुसाह हल्दी मिला दें। नैचुरल हल्दी का प्रयोग आपके चेहरे को दमक देने के साथ ही रंग निखारने में भी कारगर है। घरेलू उबटन आपको नैचुरल खूबसूरती दे सकता है।

3 अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो दही व टमाटर के रस में हल्दी मिलाकर त्वचा पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे साफ करने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। तैलीय त्वचा के लिए यह प्रभावी है।

4 त्वचा के दाग-धब्बे हटाने के लिए हल्दी में नींबू का रस मिलाकर त्वचा पर मसाज करें। कुछ ही दिनों में आप अपनी त्वचा बेदाग पाएंगे। वहीं त्वचा पर पिंपल्स होने पर भी रात को हल्दी का पेस्ट लगाना फायदेमंद होगा।
5 अगर आप त्वचा पर तेल मसाज पसंद करते हैं, तो तेल में जरा सी हल्दी मिलाकर मसाज करवाएं। यकीन कीजिए, यह न केवल त्वचा के लिए बेहतरीन है, बल्कि दर्द निवारक की तरह भी कार्य करेगा।