मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Aspirin Face Pack
Written By WD

त्वचा के लिए फायदेमंद है एस्प्र‍िन, जानि‍ए कैसे

त्वचा के लिए फायदेमंद है एस्प्र‍िन, जानि‍ए कैसे - Aspirin Face Pack
एस्प्रि‍न का उपयोग एक दवा के रूप में किया जाता रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि‍ यह आपकी त्वचा के लिए भी बहुत काम की चीज है। जी हां, यह छोटी सफेद गोली आपको सौंदर्य से जुड़े बेहतरीन फायदे दे सकती है।
 
एस्प्र‍िन का प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन के रूप में बेहद प्रभावकारी है। इससे आपकी त्वचा की बाहरी परत समाप्त होने के साथ ही त्वचा की गंदगी पूरी तरह से साफ होगी। यह आपकी त्वचा की गुणवत्ता को बेहतर कर चमक पैदा करेगी।

लेकिन इसके लाभ पाने से पहले जानिए कि कैसे करना है एस्प्र‍िन का प्रयोग - 
 
एस्प्र‍िन का प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन के रूप में करने से पहले इसे पैकेट से निकालकर बारीक पीस लें। अब एक कटोरी में दही और शहद को मिक्स कर लें और इसमें पिसा हुआ एस्प्रि‍न का पाउडर मिला लें। आपके लिए बेहतरीन फेस पैक तैयार है। लेकिन इसे अपने चेहरे पर लगाने से पहले चेहरा अच्छी तरह से साफ कर लें और मेकअप उतार लें।
 
अपने चेहरे पर गर्म पानी में भि‍गोकर निचोड़ा हुआ एक गर्म कपड़ा रखें ताकि‍ त्वचा के रोमछि‍द्र खुल जाएं और फेसपैक का असर त्वचा के अंदर तक हो। अब अपनी आंखों को बचाते हुए, चेहरे पर पैक लगाएं। इस पैक को लगभग आधा घंटा अपने चेहरे पर लगाए रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। आप चाहें तो इस पैक का प्रयोग अपने कोहन और शरीर के अन्य स्थानों पर भी कर सकते हैं।
 
एस्प्र‍िन का यह फेसपैक आपकी असामान्य त्वचा को समान करने और उसे परफेक्ट बनाने में काफी मददगार साबित होगा। लेकिन इस पैक को लगाने से पहले आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा।

इस पैक का प्रयोग महीनेभर में दो या तीन बार से अधि‍क न करें और कोशि‍श कीजिए कि शाम या रात के समय ही पैक लगाएं ताकि‍ इसके बाद या पहले कुछ समय तक त्वचा धूप से सुरक्षि‍त रह सके। अगर आपको किसी प्रकार की एलर्जी या इंफेक्शन हो रहा हो, तो इस पैक का प्रोग बिल्कुल न करें।