शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 5 home remedies for glowing skin
Written By

त्वचा की रंगत निखारने और ग्लोइंग स्किन पाने के 5 घरेलू नुस्खे

त्वचा की रंगत निखारने और ग्लोइंग स्किन पाने के 5 घरेलू नुस्खे - 5 home remedies for glowing skin
हर कोई चाहता है कि उनकी त्वचा गौरी दिखें और यदि त्वचा ज्यादा गौरी न भी दिखे तो कम से कम चेहरा साफ और ग्लो करता हुआ दिखे। आइए, हम आपको 5 ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं जो आपकी त्वचा को निखारने में मदद करेंगे -
 
1) चेहरे पर आलू का रस लगाएं और सूखने पर धो लें। आलू का रस मिनटों में आपकी त्वचा की रंगत को निखार देता है।
 
2) केले का पेस्ट बनाकर चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर रखें। फिर चेहरा धो लें। ऐसा हफ्ते में कम से कम एक बार करें।
 
3) अंडे की सफेदी भी चेहरे पर लगाई जा सकती है। इसे चेहरे पर लगाएं, सूखने तक चेहरे पर रखें फिर धो लें।
 
4) दही केवल खाना ही अच्छा नहीं होता है, इसे नियमित रूप से चेहरे पर लगाया भी जा सकता है। यह भी त्वचा की रंगत निखारता है और चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करता है।
 
5) अपने चेहरे पर बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल की मसाज करने से भी स्किन फेयर होती है और ग्लो करती है।