शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. un_peacekeepers_sex_fma
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 जून 2015 (13:15 IST)

सामान के बदले सेक्स का चलन है शांतिसेना में

सामान के बदले सेक्स का चलन है शांतिसेना में - un_peacekeepers_sex_fma
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मसौदे में कहा गया है कि शांति सैनिक नियमित रूप से सामान और पैसा देकर सेक्स करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा वो उन लोगों के साथ करते हैं जिनकी मदद के लिए उनको भेजा गया होता है और सेक्स के बदले वे उन्हें छोटे-मोटे सामान या पैसे देते हैं। 
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ रिपोर्ट में कहा गया है इस तरह के मामले हेती और लाइबेरिया के संदर्भ में सामने आए हैं। यहां भूख और ग़रीबी की मार झेल रही औरतें सामान के बदले शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर हुई हैं। 
 
बच्चों की तादाद एक तिहाई : मसौदे में कहा गया है कि ऐसी महिलाओं को नक़द, कपड़े, ज़ेवर, मोबाइल फ़ोन और दूसरा सामान शांतिसेना के जवानों ने दिया और उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए। साल 2008 से 2013 के बीच हुए 480 ऐसे मामलों का ज़िक्र इस मसौदे में है।  इनमें से एक तिहाई मामले ऐसे थे जिनमें बच्चों का शारीरिक शोषण किया गया था।