बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. texas_shooting
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मई 2015 (09:22 IST)

पैगंबर मुहम्मद पर कार्टून कॉन्टेस्ट में गोलियां चलीं

पैगंबर मुहम्मद पर कार्टून कॉन्टेस्ट में गोलियां चलीं - texas_shooting
अमेरिका में टेक्सास की पुलिस का कहना है कि पैगंबर हज़रत मुहम्मद के कार्टून बनाने के एक विवादित कॉन्टेस्ट की जगह के बाहर दो संदिग्ध लोगों को गोली मार दी गई है। इस गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डालास के गार्लैंड डिस्ट्रिक्ट में एक गुज़रती कार से गोलियां चलने की आवाज़ सुनाई दी। ये कॉन्टेस्ट इस्लाम की आलोचना करने वाले एक रूढ़िवादी संगठन ने आयोजित किया है।
 
पैगंबर मुहम्मद का 'बेस्ट कार्टून' बनाने वाले को 10 हज़ार डॉलर के ईनाम की घोषणा की गई है।
 
इमारत में मौजूद 75 लोग :  इस आयोजन में डच राजनयिक गीर्ट विल्डर्स ने भी भाषण दिया था। वे मुस्लिम विरोध विचारों के लिए जाने जाते हैं।
 
विल्डर्स ने ट्वीट किया कि वह उस इमारत से सुरक्षित निकल चुके हैं जहां गोलीबारी की घटना हुई।
 
एक प्रत्यक्षदर्शी ने एसोसिएटेड प्रेस समाचार एजेंसी को बताया कि उन्होंने करीब 20 दफा गोलियों की आवाज सुनी और यह गोलीबारी एक कार से की जा रही थीं।
अमेरिकी मीडिया का कहना है कि इस इमारत में मौजूद करीब 75 लोगों को दूसरे कमरे में ले जाया गया है।
 
गार्लैंड सिटी की तरफ से यह बयान आया है कि बंदूकधारी की गाड़ी में बम हो सकता है और बम निरोधी दस्ता वहां मौजूद है।