मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. sonali_husband_acid
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (11:48 IST)

तेज़ाब से झुलसी सोनाली से मेरी शादी क्यों?

तेज़ाब से झुलसी सोनाली से मेरी शादी क्यों? - sonali_husband_acid
- वंदना 
 
एसिड हमले की शिकार हुई सोनाली मुखर्जी और चितरंजन तिवारी पिछले हफ्ते शादी के बंधन में बंध गए। तेजाब के कारण सोनाली का चेहरा पूरी तरह झुलस गया था और अब वो देख भी नहीं सकती हैं। पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर चितरंजन तिवारी ने सोनाली से शादी करने का फैसला क्यों किया? बीबीसी संवाददाता वंदना ने उनसे बात की। पढ़िए चितरंजन की कहानी उन्हीं की जबानी।
'आप चाहते हैं कि शादी के लिए लड़की आईएसआई मार्क के साथ आए कि उसका सब कुछ दुरुस्त हो। मान लीजिए मैं किसी और से शादी करता। क्या ऐसा हादसा उस लड़की के साथ नहीं हो सकता था। मुझे ही कुछ हो जाए तो?' सोनाली से शादी के फैसले पर सवाल उठाने वालों से मेरा यही सवाल है।
 
शादी करने से पहले से ही एक बात मेरे जहन में साफ थी- मैंने पहले से ही ठान रखा था कि ऐसी लड़की को जीवनसाथी बनाऊंगा जिसको समाज ने हाशिए पर रखा हो। पर वो कौन होगी ये नहीं पता था। और ये तो बिल्कुल नहीं सोचा था कि मुझे उससे प्यार हो जाएगा।
 
सोनाली के बारे में और उस पर हुए एसिड अटैक के बारे में मैंने एक टीवी कार्यक्रम से जाना। फिर उनसे संपर्क किया और फोन पर बात होने लगी। मैंने पाया कि वो बहुत बहादुर हैं, हादसा होने के बावजूद वो खुद पर तरस खाने वालों में से नहीं थीं। उसकी जिंदादिली और पॉजिटिव सोच मुझे अच्छी लगी।
'मेरी नजरों से देखो तो वो खूबसूरत है'
समाज को उनका तेजाब से झुलसा चेहरा नजर आता है, लेकिन मेरी नजरों से देखो तो सोनाली बहुत खूबसूरत है। वैसे भी कब किसको किससे प्यार हो जाए, इस पर तो बस नहीं होता।
 
सोनाली से शादी करने को लेकर मेरे मन में कोई शको-शुबहा नहीं था। मुझे पता है कि मैं जो कर रहा हूं वो सही है। अगर मेरी सोच यही होती कि शादी के बाद मेरी बीवी मेरे लिए खाना बनाएगी, घर का काम करेगी तो मैं सोनाली के साथ नहीं जाता। आपको और मुझे दोनों को पता है कि सोनाली के साथ ऐसा संभव नहीं है।
 
'कुछ करना चाहता हूं' : मेरा नाता जमदेशपुर के छोटे से गांव कासमार से है। सोनाली से शादी करने पर परिवार के विरोध का आभास मुझे पहले से था। ये सोचना खुशफहमी होगी कि वो जल्द ही हमें स्वीकार कर लेंगे।
 
लेकिन मुझे भरोसा है कि मैं और सोनाली वैसा ही सुंदर दांपत्य जीवन बिताएंगे जैसा हर कोई बिताता है। इतना भरोसा दिला सकता हूं कि हमारी जिंदगी दुखी नहीं होगी। फिलहाल तो हम अलग-अलग जगह नौकरी कर रहे हैं। भविष्य में कुछ ऐसा करेंगे जो दोनों के लिए सही हो।
 
हम दोनों इस सोच में स्पष्ट है कि हमें खुद का घर बसाना है पर इससे आगे बढ़कर समाज के लिए भी कुछ करने की तमन्ना है। समाज को मैं पूरी तरह से तो नहीं बदल सकता लेकिन अगर 0.1 प्रतिशत भी कुछ कर पाऊं तो मुझे तसल्ली होगी। इसलिए मैंने सोनाली से शादी की। और फिर 100 बातों की एक बात- मुझे उससे प्यार हो गया। इतना काफी है।
(सोनाली मुखर्जी पर 2003 में कुछ लड़कों ने तेजाब फेक दिया था जब वो 17 साल की थी।)