शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Smartphone charger
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 सितम्बर 2015 (12:00 IST)

कोई फोन देर से चार्ज होता है, कोई जल्दी, क्यों?

कोई फोन देर से चार्ज होता है, कोई जल्दी, क्यों? - Smartphone charger
क्या आपका स्मार्टफोन चार्ज होने में काफी समय लेता है? अगर आपके पास समय थोड़ा कम है तो स्मार्टफोन की धीमी चार्जिंग रफ्तार से परेशानी होती है।
सबसे पहले अपने यूएसबी केबल को चेक कीजिए। फोन कंपनियां आपको सलाह देती हैं कि जो भी केबल आपको फोन खरीदते समय उसके साथ मिला था उसे ही चार्जिंग के लिए इस्तेमाल करें। ऐसा करना जरूरी नहीं है, लेकिन उसकी जगह किसी सस्ती वाली चार्जिंग की तार का इस्तेमाल भी न करें। एक बार ये भी देख लें कि जिस जगह फोन का केबल चार्जर से जुड़ता है, वहां पर तार खराब तो नहीं हो गई है।
 
'वायरलेस चार्जर धीमे' : कई फोन कंपनियां अब फोन के साथ पूरा चार्जर नहीं देती हैं। चूंकि अब सभी फोन यूएसबी तार के जरिए ही चार्ज होने हैं इसलिए उन्हें लगता है कि ऐसा करना जरूरी नहीं है।
 
आपके पुराने फोन के एडैप्टर के साथ यूएसबी तार को काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। जो आम चार्जर होते हैं उनकी रेटिंग पांच वाट की होती है। आजकल के स्मार्टफोन को इससे ज्यादा वाट वाले चार्जर की जरूरत होती है। जो तेजी से चार्ज करने वाले चार्जर होते हैं उनकी 10-12 वाट की रेटिंग होती है।
 
मतलब साफ है- जो समय आपको अपने फोन को साधारण चार्जर से चार्ज करने में लगेगा, उससे आधे समय में तेजी से चार्ज करने वाले चार्जर वह काम कर सकते हैं। क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के लिए बने फास्ट चार्जर आम चार्जर के मुकाबले करीब 80 फीसदी तक जल्दी चार्ज कर सकते हैं।
 
वायरलेस चार्जर की रेटिंग पांच वाट की ही होती है। इसीलिए अगर आपको अपना फोन जल्दी चार्ज करना है तो ये स्मार्ट आइडिया नहीं है। अगर आपने ध्यान दिया है तो लैपटॉप से अगर आप अपना स्मार्टफोन चार्ज करते हैं तो वो ढाई वाट के चार्जर के बराबर काम करता है।
 
अगर आपके पास यूएसबी 3 वाला चार्जर है तो वो करीब साढ़े चार वाट के बराबर काम करता है। पावरबैंक हमेशा साथ रखने से आपको जब भी चार्जिंग की जरूरत होगी उस समय आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
अगर आप टैबलेट और स्मार्टफोन दोनों इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा पावर बैंक खरीदें जिसकी रेटिंग ज्यादा हो और वह दो डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सके। अपने फोन को जैसे भी चार्ज करें, एक बात हमेशा याद रखिए- जब आपका चार्जर फोन में लगा हुआ है उस समय कोई भी कॉल नहीं लेनी चाहिए।